"ईमानदारी के साथ MCD को चलाने का काम किया है..." : NDTV टाउनहॉल में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर सभी दलों की तरफ से तैयारी तेज कर दी गयी है. बीजेपी का लंबे समय से एमसीडी पर कब्जा रहा है. इस चुनाव में भी पार्टी की तरफ से तैयारी की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर सभी दलों की तरफ से तैयारी तेज कर दी गयी है. बीजेपी का लंबे समय से एमसीडी पर कब्जा रहा है. एनडीटीवी ने पार्टी की तैयारी पर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी और विधायक ओपी शर्मा से बात की है. बीजेपी नेताओं ने दावा किया कि पार्टी के द्वारा पूरी ईमानदारी के साथ एमसीडी को चलाया गया है. चुनाव में देरी को लेकर रमेश बिधूड़ी ने कहा कि यह विपक्ष की बात हो सकती है. एमसीडी की कई जिम्मेदारियां हैं. स्कूल से लेकर, दवाई तक पर काम किया गया है. एमसीडी को केजरीवाल सरकार की तरफ से अधिकार नहीं मिल रहे हैं जिससे परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी को बीजेपी से दुश्मनी हो सकती है लेकिन दिल्ली की 2 करोड़ जनता से उन्हें क्या दिक्कत है? हमारी मांग है कि एमसीडी को मजबूत बनाया जाए. 

कूड़े के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अगर कूड़े निकलेगा तो कहीं तो जाएगा. मोदी जी ने ओखला में निस्तारण प्रांट लगाया है. हमने केजरीवाल को यमुना को साफ करने के लिए दिया लेकिन वो नहीं कर पाए. हमारा काम सेवा भाव है. हम सत्ता हथियाना नहीं चाहते हैं.पार्षदों के टिकट काटे जाने को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे यहां प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक कार्यकर्ता है. पार्टी को मजबूत बनाने के लिए रोटेशन के तहत पार्षदों का टिकट काटा गया है.

ओपी शर्मा ने कबीजेपी के कार्यकाल में ऑनलाइन कार्य की शुरुआत हुई जिससे भष्टाचार खत्म हुआ. कम संसाधन में भी एमसीडी ने शानदार काम किया है. अब एक बार फिर एमसीडी एक हो गया है. अब और भी अच्छे से कार्य होंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Topics mentioned in this article