BJP की संगठन चुनावों को लेकर दिल्ली में आज बैठक, सभी प्रदेश अध्यक्ष होंगे शामिल

बीजेपी ने हाल ही में संगठन चुनाव के लिए राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी और राष्ट्रीय सह चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की है. पार्टी आलाकमान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ. के. लक्ष्मण को संगठन चुनाव के संचालन के लिए राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आज की बैठक में संगठन चुनावों की तैयारी, योजना और प्रशिक्षण को लेकर चर्चा की जाएगी.
नई दिल्ली:

दिल्ली में आज बीजेपी की एक अहम बैठक होने जा रही है. जानकारी के अनुसार संगठन चुनाव को लेकर पार्टी मुख्यालय में ये बैठक होगी. इस दौरान सभी प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महासचिव और राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे. संगठन चुनावों की तैयारी, योजना और प्रशिक्षण को लेकर बैठक में चर्चा की जाएगी. बता दें कि हाल ही में बीजेपी ने संगठन चुनाव के लिए राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी और राष्ट्रीय सह चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है.

पार्टी आलाकमान ने ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ. के. लक्ष्मण को संगठन चुनाव के संचालन के लिए राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है.

पार्टी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा, लोकसभा सांसद एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को राष्ट्रीय सह चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है. पार्टी नेताओं की यही टीम बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की पूरी प्रक्रिया का संचालन करेगी.  माना जा रहा है कि राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के समापन के साथ ही पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों और पूरी प्रक्रिया की घोषणा कर दी जाएगी.

Featured Video Of The Day
Ayodhya Ram Mandir | Ram Janmotsav | Ram Lalla Surya Tilak |अयोध्या में कैसे हुआ रामलला का सूर्यतिलक