BJP ने शुक्रवार को उत्तर बंगाल में 12 घंटे के बंद का किया आह्वान

BJP की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस ने उत्तर बंगाल के कई इलाकों में आतंक का राज कायम कर रखा है. हमने राज्य प्रशासन और सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा उत्तर बंगाल के जिलों में आदिवासी समुदाय पर अत्याचार के विरोध में कल 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को उत्तरी बंगाल के जिलों में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है. पार्टी ने उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज में पिछले सप्ताह एक लड़की की मौत की पृष्ठभूमि में ‘‘आदिवासी समुदाय पर अत्याचार'' के विरोध में यह बंद बुलाया गया है. सुबह छह बजे से आहूत बंद को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा पश्चिम बंगाल के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर रही है.

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस ने उत्तर बंगाल के कई इलाकों में आतंक का राज कायम कर रखा है. हमने राज्य प्रशासन और सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा उत्तर बंगाल के जिलों में आदिवासी समुदाय पर अत्याचार के विरोध में कल 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है. इस तरह के अत्याचार अभूतपूर्व हैं. यह बंद सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक रहेगा.''

ये भी पढ़ें:- 
"नक्सलियों के पास इतने हथियार कहां से आते हैं, केंद्र करें जांच": दंतेवाड़ा हमले पर NDTV से बोले CM भूपेश बघेल
"...क्रूरता को मंजूरी देना" : 25 साल से अलग रह रहे दंपति की शादी सुप्रीम कोर्ट ने की भंग

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar News: Buxar में मुसाफ़िरों, रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ से टला हादसा | News Headquarter
Topics mentioned in this article