बिहार के सीतामढ़ी से पुलिस पर हमले का एक वीडियो सामने आया है. जहां ग्रामीणों ने अचानक से पुलिस पर हमला बोल दिया और पुलिसकर्मियों को मौके से भागने पर मजबूर कर दिया. ये घटना सीतामढ़ी के पुपरी थाना क्षेत्र के भिट्ठा गांव की बताई जा रही है. घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि लोगों ने किस तरह से पुलिस को घेरकर उनपर हमला किया. वीडियो में ग्रामीण पुलिस और पुलिस के वाहनों पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस और पुलिस वाहन पर जमकर लाठी-डंडे बरसा रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
तीन दिन पूर्व भिट्ठा गांव में संदेहास्पद स्थिति में सहनी के पुत्र मुकेश सहनी की मौत हो गई थी. जिसे गांव के लोग हत्या बता रहे हैं. गुस्साए गांव के लोगों ने जमकर हंगामा किया और प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन के कारण सड़क पर जाम हो गया था. जाम की सूचना मिलने पर पुपरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन इस दौरान उन्होंने पुलिस पर ही हमला कर दिया गया. इतना ही नहीं वाहनों को भी क्षतिग्रस्त करने लगे. ऐसे में पुलिस को वहां से भागना पड़ा.
"क्या...? जजों के GPF खाते बंद...?" : पटना HC जजों के खाते बंद होने पर चौंके CJI, सुनवाई शुक्रवार को
पुलिस ने किया केस दर्ज
इस मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 54 नामजद लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. जानकारी के अनुसार 10 महिला सहित 25 को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.