बिहार : बालिका गृह में फिर कथित यौन उत्पीड़न का मामला उजागर, गया से पटना तक हड़कंप

पीड़िता ने जब इसकी शिकायत बालिका गृह के अधीक्षक से की तो उसे डांट फटकार कर धमकाया गया कि वह किसी भी बाहरी व्यक्ति को इसकी जानकारी ना दे. हद तो तब हो गई जब बोधगया बालिका गृह की अन्य चार लड़कियों के साथ भी हैवानियत और दरिंदगी की बात प्रकाश में आई.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
इस घटना से जिले से लेकर राजधानी पटना तक प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है.
गया:

भगवान बुद्ध की तपोभूमि बोधगया (Bodhgaya) से हैरान और परेशान करने वाली सनसनीखेज खबर आ रही है. एक युवती के साथ कथित यौन शोषण और चार अन्य लड़कियों के साथ इंसानियत को शर्मसार करने वाली हैवानियत और दरिंदगी की खबर ने गया जिला प्रशासन (Gaya District Administration) को हलकान कर दिया है. बोधगया बालिका गृह में नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के साथ वहीं के कर्मचारियों द्वारा कई बार कथित यौन शोषण की खबर सामने आई है. इस खबर ने जिले को लोगों को स्तब्ध कर दिया है.

यह मामला तब प्रकाश में आया, जब नवादा सिविल कोर्ट के आदेश पर बालिका को बोधगया के सक्सेना मोड़ स्थित बालिका गृह में मानसिक विक्षिप्त होने की स्थिति में रखा गया था. पीड़ित युवती ने आरोप लगाया है कि उसे प्रत्येक रात को भोजन के बाद दूध में नशीली पदार्थ मिलाकर पीने के लिए दिया जाता था, जिसके बाद वह बेहोश हो जाती थी. सुबह हो जाने के बाद उसके शरीर में दर्द और कपड़े अस्त-व्यस्त होते थे.

बालिका गृह कांड: ब्रजेश ठाकुर सहित 21 के खिलाफ CBI की चार्जशीट- अश्लील गाने सुनाकर बच्चियों से करवाया जाता था डांस, नशे के इंजेक्शन देकर करते थे रेप

Advertisement

पीड़िता ने जब इसकी शिकायत बालिका गृह के अधीक्षक से की तो उसे डांट फटकार कर धमकाया गया कि वह किसी भी बाहरी व्यक्ति को इसकी जानकारी ना दे. हद तो तब हो गई जब बोधगया बालिका गृह की अन्य चार लड़कियों के साथ भी हैवानियत और दरिंदगी की बात प्रकाश में आई.

Advertisement

इस घटना के बाद एक बार फिर बिहार में बालिका गृह में रहने वाली लड़कियों की सुरक्षा और उनकी अस्मिता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है. इस घटना की गंभीरता को देखते हुए जिले से लेकर राजधानी पटना तक प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है.

Advertisement

Bihar : लालू यादव की चेतावनी - जातिगत जनगणना नहीं, तो हो सकता है सेंसस का बहिष्कार

बता दें कि बिहार में तीन साल पहले 2018 में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस की रिपोर्ट में पहली बार राज्य के किसी बालिका गृह में नाबालिग लड़कियों के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया था. तब मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में यौन शोषण की बात सामने आई थी. मामले की जांत सीबीआई को दी गई थी. इसमें 21 आरोपी बनाए गए थे जिनमें 10 महिलाएं हैं जो बालिकाओं से होने वाली दरिंदगी को छिपाती थीं.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Congress अधिवेशन के दौरान P Chidambaram की अचानक बिगड़ी तबीयत के पीछे क्या वजह ?