फारूक अब्दुल्ला को लगा बड़ा झटका, नेशनल कॉन्फ्रेंस के कई प्रमुख नेता बीजेपी में शामिल

भाजपा में शामिल होने से पहले नेशनल कांफ्रेंस की कठुआ जिला इकाई का नेतृत्व करने वाले संजीव खजूरिया ने मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर प्रभाव पर प्रकाश डाला और वैश्विक मंच पर भारत की स्थिति के लिए प्रधान मंत्री के नेतृत्व की सराहना की.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
लोकसभा चुनाव से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस को बहुत ही बड़ा झटका लगा है

जम्मू क्षेत्र में फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली पार्टी को बड़ा झटका लगा है. प्रदेश के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, कठुआ जिला अध्यक्ष सहित नेशनल कॉन्फ्रेंस के कई प्रमुख नेता रविवार को भाजपा में शामिल हो गए हैं. वहीं नेताओं के साथ कई समर्थक और जिला पदाधिकारी भी नेशनल कांफ्रेंस से भाजपा में चले गए.

जम्मू में पार्टी के मुख्यालय में भाजपा में सभी बड़े नेता शामिल हुए है. प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने रविवार दोपहर को त्रिकुटानगर स्थित पार्टी मुख्यालय में सभी का स्वागत किया. उनके साथ प्रदेश के कई नेता मौजूद थे.

कार्यक्रम के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा क्षेत्र या धर्म की परवाह किए बिना लोगों के कल्याण के लिए भाजपा की प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा है कि भाजपा ने हमेशा मानव कल्याण के लिए कार्य किया है. भाजपा ने कभी भी धर्म और क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए भेदभाव नहीं किया है. 

नेशनल कॉन्फ्रेंस को बड़ा झटका देते हुए भाजपा ने उनके कई बड़े नेताओं को अपनी पार्टी में जोड़ लिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने इसकी जानकारी भी दी है. 

देखा जाए तो नेशनल कॉन्फ्रेंस के लिए ये बहुत ही बड़ा झटका है.  पिछले 35 वर्षों से एनसी पार्टी की सेवा करने वाले नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता और जिला अध्यक्ष कठुआ (ग्रामीण) संजीव खजूरिया उर्फ रोमी खजूरिया के नेतृत्व में एनसी के शीर्ष नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. उनके साथ जिला और मंडल पदाधिकारी और उनके समर्थक भी मौजूद रहे.

Advertisement

इस मौके पर रैना ने कहा कि भाजपा में आने के बाद रोमी व उनके समर्थकों को खुल कर लोगों की बेहतरी के लिए काम करने का मौका मिलेगा. इससे भाजपा को और मजबूती मिलेगी.

Advertisement

भाजपा में शामिल होने से पहले नेशनल कांफ्रेंस की कठुआ जिला इकाई का नेतृत्व करने वाले संजीव खजूरिया ने मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर प्रभाव पर प्रकाश डाला और वैश्विक मंच पर भारत की स्थिति के लिए प्रधान मंत्री के नेतृत्व की सराहना की.

एक अलग कार्यक्रम में, पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनावी लड़ाई में जीत सुनिश्चित करने के लिए बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का आग्रह किया.

Advertisement

लोकसभा चुनाव से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस को बहुत ही बड़ा झटका लगा है. भाजपा में आने के रोमी खजुरिया के कंधों पर पार्टी को और मज़बूत करने की जिम्मेदारी है.

इसे भी पढ़ें- ED ने फारूक अब्दुल्ला को मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए किया तलब

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर ही दागकर रूस ने की नई मिसाइल टेस्टिंग | Vladimir Putin | NDTV India