राजस्थान पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन, मास्टरमाइंड के कोचिंग सेंटर पर चला बुलडोजर

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षा भर्ती पेपर को रद्द कर दिया गया था. ये पेपर 25 दिसंबर को होना था. पेपर से पहले ही उदयपुर पुलिस ने एक बस को रोका था जिसमें 37 छात्र, विशेषज्ञों की मदद से प्रश्न हल कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

उदयपुर पुलिस ने भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह का पर्दाफाश किया था और कई लोगों को पकड़ा था.

जयपुर:

राजस्थान शिक्षा भर्ती पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन हुआ है. अधिगम कोचिंग सेंटर पर जयपुर नगर निगम ने बुलडोजर चलाया है. निगम का कहना है कि अनुमति के बिना इसका निर्माण हुआ था. अधिगम कोचिंग सेंटर से पेपर लीक होने की बात सामने आई है. जिसके बाद ये एक्शन हुआ है. दरअसल भूपेन सारण और सुरेश ढाका इस कोचिंग सेंटर को चलाते और इस वक्त फरार है. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के खिलाफ एक लुकआउट नोटिस भी जारी किया है. 

इस मामले में पुलिस ने सुरेश बिश्नोई को पकड़ा था और पूछताछ में आगे लीड मिली थी. पुलिस को पता चला था कि भूपेन सारण और सुरेश ढाका इसके मास्टरमाइंड है. ये दोनों आरोपी अधिगम नामक का कोचिंग सेंटर चलाते हैं.

ये भी पढ़ें- यूनिफॉर्म सिविल कोड पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, UCC की क़वायद को हरी झंडी

उल्लेखनीय है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इस पेपर को रद्द कर दिया गया था. ये पेपर 25 दिसंबर को होना था. पेपर से पहले ही उदयपुर पुलिस ने एक बस को रोका था जिसमें 37 छात्र, विशेषज्ञों की मदद से प्रश्न हल कर रहे थे. यह पेपर उन्हें सुरेश विश्नोई नामक व्यक्ति द्वारा उपलब्ध करवाया गया था. उदयपुर पुलिस ने भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह का पर्दाफाश किया था और कई लोगों को पकड़ा था.

ये मामला सामने आने के बाद मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने अलग-अलग विरोध प्रदर्शन किया और मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेपर लीक होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा था कि इसमें शामिल परीक्षार्थियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. गहलोत ने कहा था कि राजस्थान देश का एकमात्र राज्य है जिसने इस तरह के मामले में त्वरित व सख्त कार्रवाई की है.