4 साल के बेटे की हत्या की आरोपी CEO को "कोई अफसोस" नहीं : पुलिस

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपराध में शामिल होने से इंकार किया है और दावा किया कि जब वह सोकर उठी तो बच्चा मर चुका था.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
नई दिल्ली:

बेंगलुरु में एक स्टार्ट अप कंपनी की सीईओ सूचना सेठ ( Suchana Seth) को चार साल के बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. पुलिस की तरफ से महिला से लगातार पूछताछ की जा रही है. जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि अब तक की पूछताछ में महिला ने अपनी भावनाओं पर काबू रखा है. उसकी बातों से नहीं लग रहा है कि उसे अपने बेटे की मौत का कोई पछतावा है. 

पुलिस ने कहा कि सूचना सेठ ने अब तक यह नहीं बताया है कि उसने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया. बताते चलें कि  जब उसे गिरफ्तार किया गया तो पुलिस को उसकी कलाई पर काटे जाने के निशान मिले और माना जा रहा है कि उसने अपने बेटे की हत्या करने के बाद खुद को मारने की कोशिश की थी. 

पति के साथ खराब रिश्तों को किया कबूल

सूत्रों ने कहा कि 39 वर्षीय सेठ ने अपने पति पीआर वेंकट रमन के साथ खराब रिश्तों की बात को कबूल किया है. बताते चलें कि महिला ने अगस्त महीने में पति पर हिंसा का भी आरोप लगाया था. हालांकि महिला के पति ने तमाम आरोपों को गलत बताया था और उसने महिला पर बच्चे से नहीं मिलने देने का आरोप लगाया था. 

पति को बच्चे से नहीं मिलने देना चाहती थी सूचना सेठ

पुलिस का कहना है कि जब उसके पति को बच्चे से मिलने का अधिकार सौंप दिया गया तो उससे परेशान होकर महिला ने बच्चे की ही हत्या करने की योजना बना ली. पुलिस ने कहा है कि उन्हें उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में उसके होटल के कमरे में खाली कफ सिरप की बोतलें मिलीं है. पुलिस का मानना है कि महिला ने बच्चे को भारी खुराक दी, जिससे उसे नींद आ गई और फिर तकिये से उसका मुंह दबा दिया. 

"मैंने बेटे को नहीं मारा": सूचना सेठ

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपराध में शामिल होने से इंकार किया है और दावा किया कि जब वह सोकर उठी तो बच्चा मर चुका था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा,''हमें उसकी बातों में विश्वास नहीं है. जांच से बच्चे की हत्या के कारण का पता चलेगा. फिलहाल हमें पता है कि उसके और उसके पति के बीच अनबन चल रही थी जिसकी वजह से उसने यह किया होगा.''

महिला छह जनवरी को सर्विस अपार्टमेंट में आई थी और दो दिनों तक वहां रहने के बाद सोमवार को टैक्सी से बेंगलुरु चली गई. सीईओ की गिरफ्तारी के बाद गोवा के मापुसा शहर की एक अदालत ने मंगलवार को उसे छह दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.

इंडोनेशिया के जर्काता में रहते हैं बच्चे के पिता

बच्चे के पिता वेंकट रमन इन दिनों इंडोनेशिया के जर्काता में रह रहे हैं और मंगलवार रात वह चित्रदुर्ग के हिरियुर पहुंचे. पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया. हिरियूर तालुक अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. कुमार नाइक ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘बच्चे की मौत गला दबाकर की गई. ऐसा लग रहा है कि तकिया या किसी अन्य चीज का इस्तेमाल किया गया है. ऐसा नहीं लगता कि हाथों से गला घोंटा गया.....'' नाइक ने बताया कि बच्चे के शरीर से खून निकलने या फिर संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं.

ये भी पढ़ें - 

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi के आवास पर INDIA गठबंधन के नेताओं ने Dinner पर क्या किया Discuss ? | EC | Congress
Topics mentioned in this article