"पटना में जनरल डायर की तरह ही की गई बर्बर कार्रवाई ...", कार्यकर्ता की मौत पर बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पटना में जिस तरह से पुलिस ने बर्बर कार्रवाई की. राज्य भर में भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं और जिस तरह से पुलिस काम कर रही है इससे ये तो साफ है कि बिहार में मौजूदा समय में जंगल राज 3 चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पटना में हुए लाठीचार्ज पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने दिया बड़ा बयान
पटना:

बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज को लेकर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि नीतीश सरकार ने जिस तरह से गुरुवार को पटना में बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कराया है, वो साफ तौर पर उनकी हताशा को दिखाता है. कल जो हुआ वो बेहद दुखद था. नित्यानंद राय ने पटना में हुए लाठीचार्ज की तुलना जालियांवाला बाग से की.

उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता नियोजित शिक्षकों की मांग को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन इस दौरान राज्य सरकार के कहने पर पुलिस ने जो कार्रवाई की वो जनरल डायर की तरह बर्बर थी. बता दें कि गुरुवार को पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज में विजय कुमार सिंह नाम के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई है. हालांकि, सीएम नीतीश ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं. 

बिहार में जंगल राज -3 है
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पटना में जिस तरह से पुलिस ने बर्बर कार्रवाई की. राज्य भर में भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं और जिस तरह से पुलिस काम कर रही है इससे ये तो साफ है कि बिहार में मौजूदा समय में जंगल राज 3 चल रहा है. कल जो लोग मार्च में शामिल हुए उनके माध्यम से जनता की भावना कल सड़कों पर दिख रही थी. जिस तरह से पुलिस ने एकाएक लाठीचार्ज शुरू कर दिया उससे ये तो साफ है कि यह राज्य सरकार की प्रायोजित कार्रवाई थी. 

बिहार सरकार से की गई इस्तीफे की मांग

उन्होंने कहा कि हम नीतीश जी तेजस्वी जी को बताना चाहते हैं कि वे लाठी से बिहार की जनता को नहीं रोक सकते. बीजेपी इससे रुकने वाली नहीं है. जे पी के समय में जो किया गया था वही कल किया गया. बिहार सरकार से इस्तीफा की मांग करते है. शिक्षकों किसानों के खिलाफ कानून को वापस ले. विजय कुमार के दोषियों सजा मिले. हमारे सांसद और आम कार्यकर्ता सभी टारगेट पर थे. कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत नेचुरल नहीं है बल्कि यह साजिश का हिस्सा है. और उनकी मौत लाठीचार्ज की वजह से हुई है. 
 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: एक सायरन पर Odesa शहर के लोग कैसे खौफ में आ जाते हैं | Vladimir Putin
Topics mentioned in this article