झारखंड : बंधु तिर्की की बेटी शिल्पा ने मांडर उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया

23 जून को हो रहे मांडर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने बंधु तिर्की की बड़ी बेटी शिल्पा को बुधवार को चुनाव मैदान में उतारा था और आज उसने राज्य में सत्ताधारी महागठबंधन की प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र भर दिया.

Advertisement
Read Time: 20 mins
रांची:

झारखंड विकास मोर्चा से कांग्रेस में गये बंधु तिर्की के आय से अधिक संपत्ति के मामले में तीन वर्ष कैद की सजा पाने के बाद उनकी विधायकी चले जाने से खाली हुई मांडर विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार को उनकी बड़ी बेटी शिल्पा नेहा तिर्की ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में महागठबंधन के समर्थन से अपना नामांकन पत्र भरा.

23 जून को हो रहे मांडर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने बंधु तिर्की की बड़ी बेटी शिल्पा को बुधवार को चुनाव मैदान में उतारा था और आज उसने राज्य में सत्ताधारी महागठबंधन की प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र भर दिया. बंधु तिर्की को आय से अधिक संपत्ति मामले में विशेष सीबीआई अदालत ने तीन वर्ष कैद की सजा सुनायी थी जिसके चलते आठ अप्रैल को उनकी विधायकी चली गयी और मांडर विधानसभा सीट खाली हो गयी थी.

शिल्पी नेहा तिर्की को मांडर के विधानसभा उपचुनाव के मैदान में उतरने का फैसला कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने कल किया था. अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की ओर से मुकुल वासनिक के हस्ताक्षर से जारी पत्र में यह जानकारी दी गयी थी.

आज नामांकन से पहले आज सुबह शिल्पी नेहा तिर्की ने सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख दिशोम गुरु शिबू सोरेन से आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर उनके साथ उनके पिता बंधु तिर्की भी मौजूद थे.

बाद में शिल्पी के नामांकन के समय प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी उपस्थित थे.

झामुमो ने कहा कि शिल्पी नेहा तिर्की इस उपचुनाव में महागठबंधन की उम्मीदवार होंगी.

इस बीच आज भाजपा ने प्रदेश चुनाव समिति की बैठक कर मांडर से पार्टी के संभावित प्रत्याशियों की सूची तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया.

Advertisement

माना जा रहा है कि मांडर से उपचुनाव के लिए टिकट की दौड़ में मुख्य रूप से मांडर से ही विधायक रहीं गंगोत्री कुजूर, रांची की मेयर आशा लकड़ा और पूर्व आइपीएस अधिकारी अरुण उरांव भी शामिल हैं.

भाजपा की चुनाव समिति की बैठक़ प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में हुई जिसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, धर्मपाल सिंह और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी उपस्थित थे.

Advertisement

शिल्पी ने कहा कि उनके पिता को एक साजिश के तहत फंसाया गया है अतः राजनीति में उतरने का उनका मुख्य उद्देश्य पिता के कार्य को आगे बढ़ाना है.

यह भी पढ़ें:
राज्यसभा चुनाव: चार अतिरिक्त सीटें जीतने के लिए बीजेपी को निर्दलियों पर भरोसा
राज्‍यसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस को सता रहा 'खरीद-फरोख्‍त' का डर, विधायकों को रिसॉर्ट भेजा
राज्यसभा चुनाव : पिछले चुनाव की गलतियां फिर न हों, इसके लिए हरियाणा कांग्रेस विधायकों को दी जाएगी ट्रेनिंग

Advertisement

सवाल इंडिया का: राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर?

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Brijbhushan Singh का Vinesh Phogat पर आरोप, कहा बेईमानी कर ओलिंपिक में गईं | Hamaara Bharat
Topics mentioned in this article