'दिल्ली में कंस्ट्रकशन वर्क पर रोक' : सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- 'लेबर्स को देंगे 5000 रुपये प्रति माह'

गोपाल राय ने दिल्ली की जनता से निवेदन किया है कि अगर उनके आसपास कंस्ट्रक्शन हो रहा है तो ग्रीन दिल्ली एप पर शिकायत करें. तुरंत एक्शन लिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कंस्ट्रकशन वर्क पर रोक लगा दी है.

दिल्ली की हवा में प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार गंभीर हो गई है. आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसको लेकर एक बड़ी घोषणा की है. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली भर में कंस्ट्रकशन वर्क को रोक दिया गया है. मैंने श्रम मंत्री मनीष सिसोदिया को निर्देश दिया है कि इस अवधि के दौरान (जब निर्माण गतिविधियों की अनुमति नहीं है) प्रत्येक निर्माण श्रमिक (लेबर्स) को वित्तीय सहायता के रूप में 5000 रुपये प्रति माह दें.

उधर, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बयान जारी कर कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों को धोखा दिया है. केंद्र सरकार किसानों से नफरत करती है. केंद्र सरकार ने किसानों को अगर इंसेटिव दिया होता तो किसान पराली नहीं जलाता. दिल्ली और पंजाब सरकार मिलकर इंसेंटिव देने को तैयार थे, लेकिन केंद्र सरकार ने मना कर दिया. कोई सहयोग नहीं किया.

गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी लगातार ऐसे काम कर रही है, जिसकी वजह से प्रदूषण कम होने की बजाय बढ़ रहा है. बीजेपी सिर्फ राजनीति करने का काम कर रही है. दिल्ली सरकार प्रदूषण कम करने का लगातार प्रयास कर रही है. दिल्ली की जनता से मेरा निवेदन है कि अपना पूरा सहयोग दें, आपके आसपास अगर कंस्ट्रक्शन हो रहा है तो ग्रीन दिल्ली एप पर शिकायत कीजिये, तुरंत एक्शन लिया जाएगा.

आपको बता दें कि आज भी दिल्ली-NCR में प्रदूषण से बुरा हाल है. बहुत खराब स्तर पर एयर क्वालिटी इंडेक्स है. हरियाणा-पंजाब के खेतों में पराली जलने का असर दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में देखा जा सकता है. हालांकि, दिल्ली में वायु गुणवत्ता में मंगलवार के मुकाबले बुधवार को थोड़ा सुधार हुआ है. दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक मंगलवार शाम चार बजे 424 दर्ज किया गया, जो 26 दिसंबर 2021 ( 459) के बाद सबसे खराब था. आज सुबह छह बजे 386 एक्यूआई दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-

ट्रेन से गिरते बच्चे की आरपीएफ जवान ने कैसे बचाई जान, देखें वीडियो
दिल्ली के अशोक नगर में ट्रिपल मर्डर : नौकरी से निकालने पर हुई हत्या, जानें पूरा मामला
'राज नहीं, रिवाज बदलेंगे' : एनडीटीवी से बोले हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर

Advertisement

Video : सलमान खान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग से मिली थी धमकी | पढ़ें

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा