12 months ago
नई दिल्ली:

Ram Temple Live Updates: प्रभु श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम कल यानी सोमवार को होना है. इसके लिए अयोध्या में तैयारियों को आखिरी रूप दिया जा रहा है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. रामलला के स्वागत के लिए पूरी अयोध्या नगरी सजकर तैयार है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सभी तरह के पूजा अनुष्ठान को विधि-विधान के साथ संपन्न किया जा रहा है. 22 जनवरी को लेकर पूरे अयोध्या शहर को एक अभेद्य किले में तबदील कर दिया गया है. 

LIVE UPDATES: 

Jan 22, 2024 00:32 (IST)
Jan 22, 2024 00:07 (IST)
Jan 21, 2024 23:55 (IST)
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर को फूलों और रोशनी से सजाया गया
Jan 21, 2024 23:37 (IST)
"राम के दरबार में कोई VVIP नहीं, सब राम के भक्त": अभिनेता अनुपम खेर
Jan 21, 2024 23:36 (IST)
भोपाल : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का दिव्यांगजनों में दिखा उत्साह
Jan 21, 2024 23:30 (IST)
कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने अयोध्या पहुंचकर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी
Advertisement
Jan 21, 2024 23:26 (IST)
खेल.. सिनेमा.. व्यवसाय, रामलला प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह के लिए अयोध्‍या पहुंची नामचीन हस्तियां, जानें कौन-कौन हो रहे शामिल
अयोध्‍या (Ayodhya) में रामलला प्राण प्रतिष्‍ठा (Ramlala Pran Pratishtha) समारोह के लिए देश के कोने-कोने से ख्‍यातनाम हस्तियां पहुंच रही हैं. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और प्रशासन ने इस बारे में जानकारी दी है, जिन लोगों के अयोध्‍या पहुंचने की सूचना मिली है, उनमें खेल, विज्ञान, कला, उद्योग सहित विभिन्न क्षेत्रों की नामचीन हस्तियां शामिल हैं. अयोध्‍या में कल होने वाले प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह के लिए देश की ख्‍यातनाम हस्तियों को आमंत्रण पत्र भेजा गया था.  यहां पढ़ें पूरी खबर
Jan 21, 2024 22:43 (IST)
हर सांस में श्री राम की भक्ति महसूस होती है: अभिनेता विवेक ओबेरॉय
Advertisement
Jan 21, 2024 22:22 (IST)
निमंत्रण ठुकराने के लिए कांग्रेस को माफ नहीं करेंगे 140 करोड़ भारतीय: सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को कहा कि कांग्रेस ने 22 जनवरी को राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण अस्वीकार करके जो 'पाप' किया है, उसके लिए देश की 140 करोड़ जनता उसे माफ नहीं करेगी.  सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मंदिर के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं. 
Jan 21, 2024 22:20 (IST)
महाराष्ट्र में ‘सियावर रामचंद्र की जय’ को दर्शाने के लिए हजारों दीये जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया
अयोध्या के राम मंदिर में सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर महाराष्ट्र के चंद्रपुर शहर में एक मैदान पर हिंदी भाषा के वाक्य 'सियावर रामचंद्र की जय' को दर्शाने (लिखने) के लिए 33258 दीये जलाकर गिनिज विश्व रिकॉर्ड कायम किया गया.  यह कार्यक्रम शनिवार रात यहां चंदा क्लब मैदान पर प्रदेश के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार की मौजूदगी में हुआ.  गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मिलिंद वेर्लेकर और प्रसाद कुलकर्णी ने रविवार सुबह मुनगंटीवार को इस उपलब्धि से संबंधित प्रमाण पत्र सौंपे. 
Advertisement
Jan 21, 2024 22:14 (IST)
Jan 21, 2024 22:12 (IST)
Advertisement
Jan 21, 2024 21:22 (IST)
अयोध्या से लेकर मुंबई तक राममय हुआ माहौल, देखें सुनील सिंह की खास रिपोर्ट
Jan 21, 2024 21:15 (IST)
अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने सुनाई भगवान राम से जुड़ी कहानियां
Jan 21, 2024 20:46 (IST)
अयोध्या के मंदिर में 22 जनवरी को है प्राण प्रतिष्ठा, जानिए भगवान श्री राम के संबंध में ये रोचक तथ्य
22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर के लोगों में उत्साह और उल्लास का वातावरण है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश-विदेश के हजारों अतिथि शामिल होने वाले हैं. भक्त गण 23 जनवरी से प्रभु के दर्शन कर सकते हैं. आइए जानते हैं भगवान राम के बारे में कुछ रोचक तथ्य. यहां पढ़ें पूरी खबर
Jan 21, 2024 20:42 (IST)
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले अयोध्या को जगमगाती रोशनी से सजाया गया
 राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह से पहले अयोध्या को जगमगाती रोशनी से सजाया गया है और जश्न मनाया जा रहा है. 
Jan 21, 2024 19:52 (IST)
झारखंड के सरकारी स्कूलों में सोमवार को छुट्टी, अन्य कार्यालय आधे दिन के लिए बंद रहेंगे
झारखंड सरकार ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को सरकारी स्कूलों के लिए अवकाश की घोषणा की है जबकि इसके कार्यालय, अन्य प्रतिष्ठान और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे.  उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद यह निर्णय लिया गया है.  कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर झारखंड में सभी सरकारी कार्यालय सोमवार को दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहेंगे और स्कूलों में पूरे दिन का अवकाश रहेगा.  भाजपा की झारखंड इकाई ने 18 जनवरी को हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार से इस अवसर को मनाने के लिए 22 जनवरी को राजकीय अवकाश घोषित करने का आग्रह किया था. 
Jan 21, 2024 19:34 (IST)
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए उद्धव को स्पीड पोस्ट से निमंत्रण भेजने पर संजय राउत हुए नाराज
शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सोमवार को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए स्पीड पोस्ट से निमंत्रण भेजा गया है. शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने ठाकरे परिवार के साथ किये गये इस व्यवहार को लेकर सरकार पर निशाना साधा. यहां पढ़ें पूरी खबर
Jan 21, 2024 19:31 (IST)
Jan 21, 2024 19:14 (IST)
श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट को दे सकते हैं ऑनलाइन दान, BBPS ने लॉन्च किया फीचर
प्रभु श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम कल यानी सोमवार को होना है. इसके लिए अयोध्या में तैयारियों को आखिरी रूप दिया जा रहा है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत कई लोग हिस्सा लेंगे. इस बीच देश दुनिया में फैले राम भक्त अब ऑनलाइन माध्यम से भी दान दे सकते हैं. भक्त अब श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट को ऑनलाइन माध्यम से भी दान भेज सकते हैं.  BBPS ने इसके लिए फीचर भी लॉन्च कर दिया है.  यहां पढ़ें पूरी खबर
Jan 21, 2024 18:44 (IST)
क्या राम सिर्फ हिंदुओं, RSS और BJP के भगवान हैं? - फारूक अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "क्या राम सिर्फ हिंदुओं, RSS और BJP के भगवान हैं? क्या राम सिर्फ अयोध्या में हैं? और वहां जाने के लिए क्या आपको निमंत्रण की जरूरत है? भगवान राम सबके हैं. जम्मू-कश्मीर सहित हर जगह राम मंदिर हैं. भगवान राम हमारे हृदय में, कण-कण में बसे हैं, लेकिन हम उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं. पहचान लेते तो नफ़रत न होती.  महात्मा गांधी ने 'राम राज' कहा था, जिसका मतलब समानता था..."
Jan 21, 2024 18:42 (IST)
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उपस्थित नहीं रहूंगा, मंत्रियों के साथ बाद में अयोध्या जाऊंगा: एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि वह 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगे और उनकी योजना बाद में मंत्रिमंडल के अपने सहयोगियों के साथ-साथ विधायकों और लोकसभा सदस्यों को लेकर अयोध्या में रामलला के 'दर्शन' करने की है.  मुंबई में रविवार सुबह आयोजित टाटा मैराथन से इतर संवाददाताओं से बातचीत में शिंदे ने कहा, ''अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कुछ लोगों के साथ जाने के बजाय मैं राज्य मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों के साथ-साथ विधायकों और सांसदों को लेकर बाद में जाऊंगा.''
Jan 21, 2024 18:40 (IST)
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनना मेरा सौभाग्य : कंगना
अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि सोमवार को यहां राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया जाना उनका 'सौभाग्य' है.  कंगना (36) ने रविवार को अपने-अपने आध्यात्मिक गुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात की और यहां एक मंदिर में हो रहे यज्ञ में हिस्सा लिया. शनिवार को अयोध्या पहुंची कंगना ने कहा कि श्रद्धालु कल (सोमवार) भगवान राम के आने का इंतजार कर रहे हैं.  उन्होंने कहा, ''मैं यहां अपने गुरु रामभद्राचार्य जी से मिलने आयी हूं. कई पुजारी भगवान हनुमान का नाम लेकर अनुष्ठान कर रहे हैं और मंत्र पढ़ रहे हैं। यहां की ऊर्जा चमत्कारी है. ''
Jan 21, 2024 18:03 (IST)
कैलासा के नित्‍यानंद का दावा- 'रामलला प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह का मिला आमंत्रण
स्‍वयंभू संत और बलात्कार के आरोपी भगोड़े नित्यानंद (Nithyananda) ने आज दावा किया कि उसे कल अयोध्या (Ayodhya) में होने वाले राम मंदिर (Ram Mandir) में होने वाली प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है और वो इस आयोजन में शामिल होंगे. नित्यानंद को उनके तथाकथित देश 'कैलासा' में "हिंदू धर्म का सर्वोच्च पुजारी" कहा जाता है. उन्‍होंने एक्स पर लिखा, "इस ऐतिहासिक और असाधारण घटना से न चूकें! पारंपरिक प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मंदिर के मुख्य देवता के रूप में भगवान राम का औपचारिक रूप से आह्वान किया जाएगा और वे पूरी दुनिया को अनुग्रहित करने के लिए अवतरित होंगे!" यहां पढ़ें पूरी खबर
Jan 21, 2024 17:59 (IST)
ताइवान में भी राम मंदिर के कार्यक्रम का जश्न
ताइवान में भारतीय समुदाय अयोध्या में कल होने वाली राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मना रहा है. इस अवसर की पूर्व संध्या पर ताइवान में भारतीय प्रवासियों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 
Jan 21, 2024 17:27 (IST)
500 किमी तक चोटी से रथ खींचते हुए अयोध्या पहुंचे ये बाबा, जानिए कौन हैं ये राम भक्त
22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) को लेकर पूरे देश के हिंदू समाज में जश्न का माहौल है. इस मौके को यादगार बनाने के लिए देश के कोने-कोने से भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. इस बीच राम भक्तों की तरह-तरह की कहानियां भी सामने आ रही है.

ऐसी ही एक कहानी है राम भक्त बाबा बद्री की. मध्य प्रदेश के दमोह स्थित बटियागढ़ से निकले रामभक्त बद्री बाबा पांच सौ किलोमीटर से ज्यादा का सफर कर अयोध्या पहुंचे. उनकी अयोध्या तक की यात्री की खास बात ये है कि स्टंट मेन बद्री बाबा ने अपनी चोटी से रथ खींचते हुए दमोह से अयोध्या का मुश्किल सफर पूरा किया.यहां पढ़ें पूरी खबर
Jan 21, 2024 17:25 (IST)
Jan 21, 2024 17:18 (IST)
Jan 21, 2024 17:17 (IST)
लार्सन एंड टुब्रो ने राम मंदिर का किया निर्माण
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का डिजाइन इंजीनियरिंग एवं निर्माण समूह लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने तैयार किया और उसके निर्माण को भी अंजाम दिया.  राम मंदिर का बहुप्रतीक्षित उद्घाटन सोमवार को होगा.  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अनुष्ठान में शामिल होंगे.  इसके एक दिन बाद मंदिर को जनता के लिए खोल दिया जाएगा.  निर्माण कंपनी ने बयान में कहा कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के आदेशानुसार लार्सन एंड टुब्रो ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर का डिजाइन और निर्माण कार्य सफलतापूर्वक किया। मंदिर वास्तुकला के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि है.  यह मंदिर 70 एकड़ के परिसर में फैला है. इसका डिजाइन वास्तुकला की प्राचीन नागर शैली से प्रेरित है.  मंदिर की ऊंचाई 161.75 फुट, लंबाई 380 फुट और चौड़ाई 249.5 फुट है. 
Jan 21, 2024 17:09 (IST)
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा- पूरे ब्रह्मांड में हर्षोल्लास का वातावरण है
Jan 21, 2024 16:44 (IST)
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू ने 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की रविवार को घोषणा की.  मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लोगों से अपने घरों में दीप प्रज्जवलित करने की भी अपील की.  उन्होंने संभवत: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर इशारा करते हुए कहा, ''भगवान राम किसी एक राजनीतिक दल से संबद्ध नहीं हैं बल्कि वह हर किसी के आदर्श हैं और देश की संस्कृति हैं.''
Jan 21, 2024 16:43 (IST)
दिल्ली: AAP सोमवार को 'शोभायात्रा' निकालेगी, 'भंडारे' का आयोजन करेगी
आम आदमी पार्टी (आप) सोमवार को दिल्ली में शोभायात्रा निकालेगी और पूरे शहर में सामुदायिक रसोई (भंडारे) का आयोजन करेगी. यह कार्यक्रम अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के अनुकूल है.  एक सूत्र ने बताया, ''पार्टी सोमवार को एक शोभा यात्रा निकालेगी, जिसमें 'आप' के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. पार्टी सोमवार को समूचे राष्ट्रीय राजधानी में 'भंडारे' का भी आयोजन करेगी.'''आप' सरकार प्यारेलाल भवन में तीन-दिवसीय रामलीला भी आयोजित कर रही है. यह कार्यक्रम शनिवार से शुरू हुआ था. 
Jan 21, 2024 16:06 (IST)
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को लेकर बीजेपी और स्टालिन सरकार में टकराव
22 जनवरी को अयोध्या में होने वाला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देश भर में तैयारी अंतिम चरण में है. इस बीच तमिलनाडु सरकार के द्वारा इस कार्यक्रम के लाइव टेलिकास्ट पर रोक लगाए जाने को लेकर बीजेपी ने स्टालिन सरकार पर हमला बोला है. केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने एक के बाद एक ट्वीट कर डीएमके सरकार पर निशाना साधा है. 
Jan 21, 2024 15:48 (IST)
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर इन राज्यों ने की अवकाश की घोषणा, देखें लिस्ट
अयोध्‍या में रामलला के प्राण प्रतिष्‍ठा अनुष्‍ठान (Ram Mandir Pran Pratishtha) को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं, इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने मुस्लिम और ईसाई समुदायों से सोमवार को विशेष प्रार्थना आयोजित करने की अपील करते हुए कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर का भव्य अभिषेक समारोह न केवल हिंदुओं की जीत, बल्कि भारतीय सभ्यता की जीत का प्रतीक है. यहां पढ़ें पूरी स्टोरी
Jan 21, 2024 15:46 (IST)
हिमंता बिस्‍वा सरमा ने मुस्लिमों, ईसाइयों से क्या अपील की?
अयोध्‍या में रामलला के प्राण प्रतिष्‍ठा अनुष्‍ठान (Ram Mandir Pran Pratishtha) को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं, इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने मुस्लिम और ईसाई समुदायों से सोमवार को विशेष प्रार्थना आयोजित करने की अपील करते हुए कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर का भव्य अभिषेक समारोह न केवल हिंदुओं की जीत, बल्कि भारतीय सभ्यता की जीत का प्रतीक है.
Jan 21, 2024 15:44 (IST)
रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी का क्या है शेड्यूल
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे. इससे पहले पीएम मोदी 12 जनवरी से 11 दिनों का कठिन अनुष्ठान कर रहे हैं. पीएम फर्श पर कंबल ओढ़कर सो रहे हैं और पूरे दिन में केवल नारियल पानी पीते हैं. वह प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के दान भी करते हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर
Jan 21, 2024 15:42 (IST)
अंतरिक्ष से कैसा दिखता है राम मंदिर?
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने स्वदेशी उपग्रहों का उपयोग करके अंतरिक्ष से भव्य राम मंदिर की पहली झलक दिखाई है. इसरो की ओर से जारी तस्वीर में 2.7 एकड़ में फैला राम मंदिर (Ram Mandir) साफ तौर पर देखा जा सकता है. अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर की ये तस्वीरें पिछले साल 16 दिसंबर को ली गई थीं.
Jan 21, 2024 15:06 (IST)
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बीच अंगिका रामचरितमानस का विमोचन
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में उत्सव सा माहौल है. इस बीच रविवार 21 जनवरी को अंगिका भाषा में लिखी रामचरितमानस का विमोचन नोएडा सेक्टर 70 में हुआ. अखिल भारतीय राढी कायस्थ संगठन के बैनर तले नोएडा सेक्टर 70 स्थित क्लब हाउस, पैन ओएसिस में आयोजित एक कार्यक्रम में अंगिका रामचरितमानस का विमोचन किया गया. 
Jan 21, 2024 15:04 (IST)
राम मंदिर के उद्घाटन से पहले हिमंता बिस्‍वा सरमा ने कही बड़ी बात
अयोध्‍या में रामलला के प्राण प्रतिष्‍ठा अनुष्‍ठान (Ram Mandir Pran Pratishtha) को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं, इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने मुस्लिम और ईसाई समुदायों से सोमवार को विशेष प्रार्थना आयोजित करने की अपील की है. 
Jan 21, 2024 14:53 (IST)
प्रभु राम के भजन पर झूमते राम भक्त, अयोध्या की सड़कों पर अभी से ही जश्म का माहौल
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जश्न मानने का सिलसिला आज से ही शुरू हो गया है. अयोध्या की सड़कों पर आज से ही राम भक्त प्रभु राम के भजन पर झूमते दिख रहे हैं. 
Jan 21, 2024 14:46 (IST)
अभेद्य किले में तबदील हुआ अयोध्या
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरी अयोध्या नगरी को अब अभेद्य किले में तबदील कर दिया गया है. अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. स्थानीय पुलिस से लेकर पारामिलिट्री और कमांडो की भी तैनाती की गई है. 
Jan 21, 2024 14:37 (IST)
राम मंदिर ट्रस्ट ने जारी किया पीएम मोदी का कल का शेड्यूल
राम मंदिर ट्रस्ट ने पीएम मोदी का कल यानी 22 जनवरी का शेड्यूल जारी किया है. इसके मुताबिक पीएम मोदी कल सुबह सबसे पहले राम मंदिर पहुंचने के साथ ही स्नान करने जाएंगे. इसके बाद वह मंदिर में प्रवेश करेंगे और वहां करीब 45 मिनट तक पूजा भी करेंगे. 
Jan 21, 2024 14:36 (IST)
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल दिग्गज पहुंचने लगे अयोध्या
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां अयोध्या पहुंचने लगी हैं. इसी कड़ी में अभिनेत्री कंगना रनौत, कवि कुमार विश्वास समेत कई अन्य बड़ी हस्तियां आज अयोध्या पहुंचे. 
Jan 21, 2024 14:30 (IST)
अयोध्या शहर को पूरी तरह से किया सील, बगैर पास के किसी की भी एंट्री बंद
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर अयोध्या शहर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से एक दिन पहले अयोध्या शहर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. ऐसे में अब अयोध्या शहर में उन्हीं लोगों का प्रवेश हो पाएगा जिनके पास प्रशासन से मिला परमिशन होगा. 
Jan 21, 2024 14:21 (IST)
अयोध्या राम मंदिर में हो रहे हैं कई अहम अनुष्ठान
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले आज राम मंदिर कई अहम अनुष्ठान किए जा रहे हैं. इस मौके पर कई तरह के मंत्रोंचार के साथ-साथ विधि-विधान का भी पालन किया जा रहा है. 
Jan 21, 2024 14:16 (IST)
अयोध्या पहुंचीं कंगना रनौत ने गुरु राम भद्राचार्य से लिया आशीर्वाद
राम मंदिर उद्घाटन समारोह से पहले राजनेताओं के साथ-साथ मशहूर हस्तियां भी अयोध्या पहुंचने लगी हैं. भव्य मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होनी है जहां भगवान राम लला की मूर्ति रखी जाएगी. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बॉलीवुड और खेल जगत की जानी-मानी हस्तियों को निमंत्रण मिला है. इस मौके पर कंगना रनौत अयोध्या पहुंच चुकी है.
Jan 21, 2024 14:14 (IST)
500 किमी तक चोटी से रथ खींचते हुए अयोध्या पहुंचे ये बाबा
22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) को लेकर पूरे देश के हिंदू समाज में जश्न का माहौल है. इस मौके को यादगार बनाने के लिए देश के कोने-कोने से भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. इस बीच राम भक्तों की तरह-तरह की कहानियां भी सामने आ रही है. 
Jan 21, 2024 14:11 (IST)
पीएम मोदी ने राम सेतु स्थल पर किया 'प्राणायाम', पूजा-अर्चना भी की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को तमिलनाडु के अरिचल मुनाई पहुंचे और उन्होंने समुद्र तट पर पुष्प अर्पित किए. पीएम मोदी ने वहां 'प्राणायाम' भी किया. उन्होंने समुद्र का जल हाथों में लेकर प्रार्थना की और अर्घ्य दिया. पीएम मोदी ने रात्रि प्रवास रामेश्वरम में किया था और इसके बाद वह अरिचल मुनाई गए.
Jan 21, 2024 14:09 (IST)
अयोध्या पहुंचे कवि कुमार विश्वास
कवि कुमार विश्वास रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं. अयोध्या पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए गर्व का क्षण है कि मैं आज यहां हूं. 
Jan 21, 2024 13:52 (IST)
22 जनवरी को भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से एक नए इतिहास की शुरुआत होगी - डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 22 जनवरी को भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से एक नए इतिहास की शुरुआत होगी. अयोध्या को भव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने जो जरूरी है वह पहल शुरू की है. विकास का काम भी हो रहा है और मंदिर ट्रस्ट भी निर्माण कार्य में लगा है. 
Jan 21, 2024 12:26 (IST)
अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश में भारी उत्साह है
मुंबई के जुहू चौपाटी पर एक सैंड आर्टिस्ट ने समुद्र किनारे भगवान राम की मूर्ति और राम मंदिर की सुंदर प्रतिकृति बनाई है. कलाकार लक्ष्मी कांबले के बेटे नवीन ने बताया कि मां राम भक्त हैं , अयोध्या नहीं जा सकते तो राम जी की मूर्ति बनाकर खुशी में शामिल हुई है. 
Jan 21, 2024 10:27 (IST)
प्राण प्रतिष्ठा समारोह: 22 जनवरी की शाम को 10 लाख दीपों से जगमग होगी अयोध्या
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह पूरा होने के बाद 22 जनवरी की शाम अयोध्या 10 लाख दीपों से जगमगाएगी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि मकानों, दुकानों, प्रतिष्ठानों और पौराणिक स्थलों पर 'राम ज्योति' प्रज्ज्वलित की जाएगी.
Jan 21, 2024 10:07 (IST)
रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शाम 10 लाख दीपों से जगमग होगी अयोध्या
अयोध्‍या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह पूरा होने के बाद 22 जनवरी की शाम अयोध्या 10 लाख दीपों से जगमगाएगी. अधिकारियों ने बताया कि मकानों, दुकानों, प्रतिष्ठानों और पौराणिक स्थलों पर 'राम ज्योति' प्रज्ज्वलित की जाएगी. 


Jan 21, 2024 10:02 (IST)
महाराष्ट्र से आए 7500 पौधों से सजाया गया श्री राम जन्मभूमि परिसर
अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले महाराष्ट्र से लाए गए साढ़े सात हजार पौधे श्रीराम जन्मभूमि परिसर में रोपे गए हैं जिससे पूरा क्षेत्र अत्यंत मनोहारी लगने लगा है.
Jan 21, 2024 09:49 (IST)
अयोध्या में 51 स्थानों पर 22 हजार से अधिक वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था
उत्तर प्रदेश सरकार ने 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले अतिथियों के वाहनों की पार्किंग के लिए 51 स्थानों पर व्यापक इंतजाम किये हैं. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि इन पार्किंग में 22,825 वाहनों को खड़ा किया जा सकेगा. पार्किंग के लिए किसी को भटकना न पड़े, इसके लिए पार्किंग स्थलों को गूगल मैप पर अपलोड कर दिया गया है. वहीं, पार्किंग स्थलों को वीवीआईपी, वीआईपी और अन्य मेहमानों के लिए भी आरक्षित किया गया है.
Jan 21, 2024 09:45 (IST)
22 जनवरी की शाम को 10 लाख दीपों से जगमग होगी अयोध्या
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह पूरा होने के बाद 22 जनवरी की शाम अयोध्या 10 लाख दीपों से जगमगाएगी. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मकानों, दुकानों, प्रतिष्ठानों और पौराणिक स्थलों पर 'राम ज्योति' प्रज्ज्वलित की जाएगी. उन्होंने बताया कि अयोध्या सरयू नदी के तटों की मिट्टी से बने दीपों से रोशन होगी.
Jan 21, 2024 07:58 (IST)
अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन से पहले महाराष्ट्र के पुणे में भगवान राम आकृति की 100 फीट लंबी रंगोली बनाई गई
इस रंगोली को करीब 60 कलाकारों ने 300 किलो रंग का इस्तेमाल कर पूरे 40 घंटे में पूरा किया , रंगोली लोगो के आकर्षण का केंद्र बना हुआ. रंगोली पुणे विश्व हिंदू परिषद यूनिट द्वारा नारायण पेठ इलाके में रामनबाग स्कूल में बनवाई गई.
Jan 21, 2024 07:11 (IST)
राम मंदिर को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले भव्य तरीके से सजाया जा रहा है
अयोध्या के राम मंदिर को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले भव्य तरीके से सजाया जा रहा है. खास तौर पर फूलों और लाइट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. हो रही सजावट के बीच राम मंदिर की कई फोटो भी सामने आई हैं. 
Featured Video Of The Day
China HMPV Virus News: अस्पतालों में भीड़ और अफरा तफरी, श्मशान भी फुल...चीन में काल बना HMPV वायरस
Topics mentioned in this article