Exclusive: 15 घंटे, कठिन चढ़ाई, सुरक्षाबलों ने लिया माओवादियों से लोहा; मुठभेड़ में घायल जवानों ने बतायी पूरी कहानी

छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों और पुलिस में हुए मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए वहीं इस घटना में 3 जवान घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
भोपाल:

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए. इस घटना में 25 लाख रुपये का इनामी नक्सली कमांडर भी मारा गया. 15 अप्रैल की रात, सीमा सुरक्षा बल (BSF) और जिला रिजर्व गार्ड (DRG) का एक दल छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के हापाटोला के घने जंगलों में गश्त पर पहुंचा था.  भीषण गोलीबारी सहित तलाशी और घेराबंदी अभियान 15 घंटे से अधिक समय तक चला, जिसमें 29 माओवादी मारे गए, जिनमें उनका शीर्ष कमांडर शंकर राव (Shankar Rao) भी शामिल था. इस मुठभेड़ में तीन जवान भी घायल हो गए.  घायल जवानों में दो बीएसएफ से और एक डीआरजी के थे. 

बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र चौधरी ने एनडीटीवी को बताया कि कैसे सबसे पहले उनकी पलटन पर माओवादियों ने गोली चलाई थी और गोलियों से घायल होने के बावजूद, वह मुठभेड़ के दौरान अपने जवानों को निर्देशित करते रहे. ऑपरेशन के दौरान सब-इंस्पेक्टर चौधरी घायल हो गए.

कैसे हुआ मुठभेड़, जवानों ने कैसे नक्सलियों को दी मात
बीएसएफ  के सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र चौधरी ने बताया कि हम सोमवार रात को ऑपरेशन के लिए निकले, और सभी टीमें अलग-अलग चौकियों से आए. मंगलवार की सुबह तक, हमने घेरा डाल दिया. हमारे पास खुफिया जानकारी थी कि माओवादी जंगल में मौजूद हैं. हमें लगा कि माओवादी मौजूद होंगे. पहली जगह जहां हम पहुंचे वहां नक्सली नहीं थे. हमें जानकारी थी कि 15-20 मौजूद हैं, लेकिन लगभग 35 नक्सली पहाड़ी पर छिपे थे. 

माओवादी लाइट मशीन गन, इंसास जैसी राइफल और अन्य स्वचालित हथियारों से लैस थे. उन्होंने कहा कि यह बेहद कठिन लड़ाई थी. एक कठिन लड़ाई में, अनुपात आमतौर पर 10:1 होता है, यानी, यदि 1 दुश्मन मौजूद है, तो हमले के लिए कम से कम 10 सैनिकों की आवश्यकता होती है. डीआरजी और बीएसएफ के जवानों ने सावधानीपूर्वक चढ़ाई की योजना बनाई और उन्हें घेर लिया. 

Advertisement

नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया
सब इंस्पेक्टर  रमेश चंद्र चौधरी ने बताया कि हमारी टीम ने आस-पास के लोगों को छिपा लिया और घेराबंदी करने के लिए नक्सलियों को घेर लिया. हमें पता था कि वे छिपने के लिए भागेंगे, और जब वे खुद को बचाने के लिए भागे, तो उन्होंने गोलियां चला दीं, और हमारी टीमों ने जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान दोनों ही तरफ से भीषण मुठभेड़ हुआ. 

Advertisement

माओवादियों ने खतरनाक रणनीति का किया इस्तेमाल
रमेश चंद्र चौधरी ने बताया कि मुठभेड़ चल रही थी, और मैं एक पेड़ के पीछे छिप कर मोर्चा ले रहा था. उन्होंने भागने के लिए घात लगाकर जवाबी फायरिंग की, इसी बीच एक एलएमजी से गोली चली और मेरे पैर में लगी. गोली लगने के बाद भी, मैं देख सकता था और बता सकता था मेरे जवानों ने मुझे बताया कि माओवादी जमीन पर लेटे हुए हैं और स्वचालित हथियारों का उपयोग कर रहे हैं. यह एक बहुत ही खतरनाक रणनीति है. जिसका उपयोग उन्होंने हमारे खिलाफ किया क्योंकि जब आप लेटते हैं तो लक्ष्य छोटा हो जाता है. मुठभेड़ में डीआरजी का जवान सूर्यकांत श्रीमाली भी घायल हो गया. उन्होंने याद किया कि कैसे उनकी टीम ने माओवादियों पर घात लगाकर हमला करने के लिए दो तरफ से घेराबंदी की थी.

Advertisement

फल खाकर लड़ते रहे जवान
जवानों ने बताया कि हमने नदी पार की और जानकारी मिली कि लगभग 25 माओवादी मौजूद थे, पहाड़ी पर चढ़ गए और नदी की धारा पार कर गए, लेकिन उनका पता नहीं लगा सके. हमने मंगलवार की सुबह फल खाया और फिर अपनी खोज के साथ आगे बढ़े. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- : 

Featured Video Of The Day
Donald Trump के आने के बाद कितनी बदलेगी दुनिया? | America | US Politics
Topics mentioned in this article