हिमाचल: कांगड़ा की धौलाधार पहाड़ियों पर हिमस्खलन, लाइव वीडियो कैमरे में हुआ कैद

बताया जा रहा है कि यह हिमस्खलन की घटना 7 अक्टूबर को शाम 5 बजे के आसपास हुई थी. यह रोमांचक और चौंकाने वाला वीडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जमकर देखा और साझा किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कांगड़ा जिले की धौलाधार पहाड़ियों पर हिमस्खलन का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
  • धौलाधार की पहाड़ियां बर्फ से ढकी हुई हैं, जहां स्थानीय लोग और पर्यटक मनोरम दृश्य का आनंद ले रहे हैं.
  • हिमस्खलन का वीडियो धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा भवन के पास रिकॉर्ड किया गया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कांगड़ा:

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के धौलाधार पहाड़ियों पर हुए हिमस्खलन का एक लाइव वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. धौलाधार की पहाड़ियां इन दिनों बर्फ से ढकी हुई हैं, और स्थानीय लोग तथा पर्यटक दूर से इस मनोरम दृश्य का आनंद ले रहे हैं. लोग इन सुंदर वादियों के वीडियो भी रिकॉर्ड कर रहे थे.

यह घटना उस समय कैमरे में कैद हुई जब धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा भवन के पास एक महिला अपनी दोस्त के साथ रील बना रही थी और उसकी दोस्त धौलाधार की पहाड़ियों का वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी. अचानक पहाड़ी पर बर्फ के खिसकने का वीडियो में रिकॉर्ड हो गया.

बताया जा रहा है कि यह हिमस्खलन की घटना 7 अक्टूबर को शाम 5 बजे के आसपास हुई थी. यह रोमांचक और चौंकाने वाला वीडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जमकर देखा और साझा किया जा रहा है.

अनूप धीमान के इनपुट के साथ
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: चेहरे पर मुस्कुराहट लेकर कैमरे पर आए Chirag Paswan, Seat Sharing पर कब बनेगी बात?