यूपी में हर रोज कम से कम तीन से चार लाख टेस्ट किए जाएं : सीएम योगी आदित्यनाथ 

सीएम ने अधिकारियों से जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए आवश्यक मशीनें और मानव संसाधन की व्यवस्था को बढ़ाने के आदेश दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रदेश में 15 से 18 साल के बच्‍चों के टीकाकरण अभियान में अब तक 07 लाख से अधिक डोज दिए जा चुके हैं
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चपेट से प्रदेशवासियों को सुरक्षित रखने के लिए जमीनी स्‍तर पर प्रदेश सरकार ने मोर्चा संभाल लिया है. सीएम योगी आदित्‍यनाथ के आदेशों के अनुसार यूपी में टेस्टिंग व टीकाकरण की रफ्तार को तेजी से बढ़ाया जा रहा है. जिसका परिणाम है कि यूपी में अब तक 09 करोड़ 39 लाख से अधिक टेस्‍ट व 20 करोड़ 69 से अधिक वयस्कों का टीकाकरण किया जा चुका है. प्रदेश में तीन जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 साल के बच्‍चों के टीकाकरण अभियान में अब तक 07 लाख से अधिक टीकाकरण किया जा चुका है.

Omicron : केंद्र ने 9 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड टेस्टिंग बढ़ाने का दिया सुझाव

यूपी को कोरोना काल में स्‍वास्‍थ्य सुविधाओं से लैस करने वाली योगी सरकार ने ऑक्‍सीजन प्‍लांट, बेड, डॉक्‍टरों व कर्मचारियों, अस्‍पताल, वेंटिलेटर की संख्‍या में इजाफा किया है जिसके कारण यूपी तीसरी लहर से लड़ने में पूरी तौर पर सक्षम है. प्रदेश में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए तैनात किए गए नोडल अधिकारी हर स्थिति पर सीधी नजर रख रहे हैं. सीएम ने हर दिन न्यूनतम तीन से चार लाख टेस्ट किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.

UP Election 2022: कोरोना के कोहराम के बीच AAP ने उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियां स्थगित कीं

जीनोम सिक्वेंसिंग में लाएं तेजी-सीएम

केजीएमयू, आरएमएल और एसजीपीजीआई लखनऊ में जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा को विस्तार देने के निर्देश सीएम ने दिए हैं. सीएम ने अधिकारियों से जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए आवश्यक मशीनें और मानव संसाधन की व्यवस्था को बढ़ाने के आदेश दिए हैं. बता दें कि जिन जिलों में एक्टिव केस की न्यूनतम संख्या 1,000 से अधिक होगी उन जिलों में नई व्यवस्था लागू होगी.

Advertisement

डेढ़ लाख से अधिक टेस्टिंग में मिले 3,121 केस  

प्रदेश में बीते 24 घंटों में 1,96,502 जांचों में 3,121 कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई. प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्‍या 8,224 है. प्रदेश का रिकवरी रेट 98.2 प्रतिशत दर्ज किया गया. बीते 24 घंटों में 47 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BPSC Protest: BPSC छात्रों के समर्थन में Pappu Yadav के समर्थकों का Rail Roko, किया चक्काजाम | Bihar
Topics mentioned in this article