बिहार की रुपौली विधानसभा सीट (Rupauli assembly seat) पर हो रहे उपचुनाव में रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद है. जदयू से राजद में शामिल हुईं बीमा भारती जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल और लोजपा से विद्रोह कर चुनावी मैदान में उतरे शंकर सिंह के बीच मुख्य लड़ाई देखने को मिल रहा है. हालांकि 2020 के विधानसभा चुनाव की तुलना में इस चुनाव में मतदान प्रतिशत में गिरावट हुई है. दिन के 5 बजे 51.14 प्रतिशत वोट डाले गए हैं.
जदयू की सीट पर राजद की नजर
क्या है जातिगत समीकरण?
इस सीट पर वैश्य, कुशवाहा, कोइरी, कुर्मी का वोट बेहद अहम माना जाता है. ये वोटर्स परंपरागत तौर पर जदयू के साथ रहे हैं. हालांकि इस सीट पर सबसे निर्णायक वोटर गंगोता जाति के माने जाते हैं. बीमा भारती और कलाधर मंडल दोनों ही इसी जाति से आते हैं. इन सबके अलावा यादव और मुस्लिम वोटर्स की संख्या भी इस सीट पर अच्छी रही है. सवर्ण वोटर्स की भी संख्या रही है. पिछले चुनाव में जिनका झुकाव लोजपा पत्याशी रहे शंकर सिंह की तरफ था. शंकर सिंह इस चुनाव में निर्दलीय उतरे हैं. महागठबंधन के प्रत्य़ाशी तीसरे नंबर पर रहे थे. सीपीआई के उम्मीदवार को इस चुनाव में 41963 मत मिला था. इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3.13 लाख है.
लोकसभा चुनाव में भी जदयू को मिली बढ़त
पप्पू यादव के समर्थन से कितना फायदा?
पप्पू यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, 'विचारधारा बड़ी चीज है, राजनीति में आज यह विलुप्त हो रही है. लेकिन मैं विचारधारा की राजनीति का वाहक हूं, मैं कांग्रेस विचारधारा के साथ हूं. इसलिए मेरे प्रति तमाम निजी नफ़रत को ख़ारिज करते हुए रूपौली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को मेरा पूर्ण समर्थन है.
समीकरण बदला, वोटिंग की रफ्तार पिछले चुनाव की ही तरह
इस चुनाव में लंबे समय के बाद इस सीट का समीकरण बदला हुआ है. राजद लंबे समय से इस सीट पर चुनाव नहीं लडता रहा है. 2010 के चुनाव में भी गठबंधन के तहत यह सीट लोजपा के खाते में थी. 2015 में राजद जदयू गठबंधन के कारण यह सीट जदयू के खाते में गयी थी. 2020 के चुनाव में यह सीट सीपीआई के खाते में चली गयी थी. अब इस चुनाव में राजद की एंट्री हुई है. ऐसे में देखना रोचक होगा कि राजद के कोर वोटर्स का साथ बीमा भारती को मिला है या नहीं.
ये भी पढ़ें-:
Bihar By Election: बीमा भारती या कलाधर मंडल कायम? कौन जीतेगा रुपौली का रण?