असम ने मिजोरम के साथ सीमावार्ता के तीसरे दौर के लिए 17 नवंबर की तारीख का रखा प्रस्ताव

असम ने मिजोरम के साथ सीमावार्ता के तीसरे दौर के लिए 17 नवंबर की तारीख का प्रस्ताव रखा है. गृह विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा (फाइल फोटो)
आइजोल:

असम ने मिजोरम के साथ सीमावार्ता के तीसरे दौर के लिए 17 नवंबर की तारीख का प्रस्ताव रखा है. गृह विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पहले यह वार्ता चार नवंबर को होने वाली थी लेकिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मिजोरम यात्रा के कारण वह नहीं हो सकी. तब मिजोरम ने वार्ता को 9-11 नवंबर के लिए टाल देने की अपील की थी. अब वह असम सरकार की प्रस्तावित तारीख पर चर्चा कर रहा है. अधिकारी ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘ मिजोरम के गृहमंत्री मुख्यमंत्री के साथ इस विषय पर चर्चा करेंगे.''

मिजोरम और असम की सीमाएं 164.6 किलोमीटर तक आपस में मिलती हैं तथा उनके बीच लंबे समय से सीमाविवाद है. इस विवाद ने पिछले साल जुलाई में तीखा रूप अपना लिया था जब दोनों राज्यों की पुलिस ने अंतरराज्यीय सीमा पर गोलीबारी की थी जिससे असम के छह पुलिसकर्मियों एवं एक आम नागरिक की मौत हो गयी थी. मिजोरम के वैरेंगटे गांव के समीप विवादित क्षेत्र में हिंसक झड़प होने से 60 से अधिक लोग घायल भी हुए थे. तब दोनों राज्य दो दौर की वार्ता कर चुके हैं और वे सीमा पर शांति बनाये रखने तथा वार्ता के जरिए विवाद सुझलाने पर राजी हुए .

ये भी पढ़ें- 

  1. बेंगलुरु में कॉमेडियन वीर दास का शो दक्षिणपंथी समूह की आपत्ति के बाद रद्द किया गया
  2. जगदीश टाइटलर के दिल्ली कांग्रेस चुनाव समिति में शामिल करने पर विवाद, बीजेपी ने जताया विरोध
  3. भीमा कोरेगांव हिंसा मामला : गौतम नवलखा को SC से बड़ी राहत, जेल से निकालकर हाउस अरेस्ट के आदेश
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Death: फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन, 14 दिसंबर को ही मनाया था 90वां जन्मदिन
Topics mentioned in this article