'अब कितने प्रदर्शनकारियों के घर बुलडोजर...' : अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों के बीच ओवैसी का तंज

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) भाजपा सरकार पर लगातार हमलावर हैं. उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए निलंबित भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों के बीच ओवैसी का तंज
नई दिल्ली:

सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं के आक्रोश के बाद सियासत गरमाई हुई है. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने अग्निपथ योजना के खिलाफ देश भर में हुए हिंसक विरोध के मद्देनजर केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए सवाल किया है कि अब कितने प्रदर्शनकारियों के घर बुलडोजर से तोड़े जाएंगे. ओवैसी ने कहा कि "वे (युवा) पीएम मोदी के गलत फैसले के कारण सड़कों पर हैं. कितने (प्रदर्शनकारियों के) घरों को बुलडोजर से गिराया जाएगा? हम नहीं चाहते कि आप किसी का घर गिराएं." ओवैसी ने कहा, "मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या मुसलमान आपके बच्चे नहीं हैं? हम भी इस देश के बच्चे हैं. आप हमसे बात करें, आपको पिछले शुक्रवार को हमसे बात करनी चाहिए थी."

बता दें कि जुमे की नमाज के बाद देश के कई हिस्सों में पैगंबर मोहम्मद की टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे. ओवैसी ने विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रयागराज में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद मोहम्मद के घर को तोड़े जाने का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जावेद मोहम्मद जेएनयू छात्रा नेता आफरीन फातिमा के पिता हैं. आफरीन फातिमा का घर गिरा दिया गया. क्यों? क्योंकि उनके पिता ने एक प्रदर्शन में भाग लिया था. अदालत उसे दंडित कर सकती है, उसकी पत्नी और बेटी को नहीं. क्या यह आपका न्याय है. 

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) भाजपा सरकार पर लगातार हमलावर हैं. उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए निलंबित भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि नुपुर शर्मा को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और भारत के कानून के अनुसार उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. हम संविधान के अनुसार कार्रवाई चाहते थे. मुझे पता है कि आने वाले छह-सात महीनों में नुपुर शर्मा को बड़ा नेता बना दिया जाएगा. यह भी संभव है नुपुर शर्मा को दिल्ली का सीएम उम्मीदवार बना दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा नुपुर शर्मा को बचा रही है. हम पीएम से अनुरोध कर रहे हैं और वह एक शब्द भी नहीं बोलते हैं.\

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article