अरविंद केजरीवाल का वादा, यदि फिर से 'आप' की सरकार बनी तो यमुना को इतना साफ बनाएंगे कि...

अरविंद केजरीवल ने कहा कि अगले पांच साल में यमुना की सफाई आम आदमी पार्टी सरकार की प्राथमिकता होगी

अरविंद केजरीवाल का वादा, यदि फिर से 'आप' की सरकार बनी तो यमुना को इतना साफ बनाएंगे कि...

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि यमुना की सफाई अगली 'आप' सरकार की प्राथमिकता होगी.

खास बातें

  • केजरीवाल ने कहा, राजधानी के लोग यमुना में डुबकी लगा सकेंगे
  • प्रदूषण नियंत्रित करना है, परिवहन में सुधार करना है
  • छात्रों के लिए बसों में यात्रा नि:शुल्क की जाएगी
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि यदि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी सरकार फिर चुनकर आती है तो यमुना को इतना स्वच्छ बनाया जाएगा कि उसमें राष्ट्रीय राजधानी के लोग डुबकी लगा सकें. पूर्वी दिल्ली में चौथी टाउन हॉल बैठक को संबोधित करते हुए केजरीवल ने कहा कि अगले पांच साल में यमुना की सफाई आप सरकार की प्राथमिकता होगी.

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पुन: सत्ता में आने पर यमुना को इतना स्वच्छ बनाया जाएगा कि इसमें राष्ट्रीय राजधानी के लोग डुबकी लगा सकें.

केजरीवाल ने अपना यह वादा भी दोहराया कि पुन: सरकार में आने पर छात्रों के लिए बसों में यात्रा नि:शुल्क की जाएगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी काफी काम किया जाना बाकी है. प्रदूषण को नियंत्रित किया जाना है, परिवहन में सुधार किया जाना है.

टाउनहॉल में बोले दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल, सत्‍ता में आए तो सबसे पहले करेंगे ये 5 काम...

VIDEO : दिल्ली के लोगों ने ऑड-ईवन योजना को सफल बनाया

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com