केरल में सेना के जवान पर जानलेवा हमला, पिटाई के बाद पीठ पर लिखा 'PFI'

केरल के कोल्लम में छह अज्ञात बदमाशों के एक समूह ने कथित तौर पर सेना के जवान पर हमला किया. बेरहमी से पिटाई के बाद हमलावरों ने जवान की पीठ पर PFI (Popular Front of India) लिख दिया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सेना के जवान ने आरोप लगाया कि उनके हाथ टेप से बांध दिए गए थे और उनकी पीठ पर पेंट से पीएफआई लिख दिया गया.
कोल्लम:

केरल के कोल्लम में 6 अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर सेना के एक जवान पर हमला किया. हमलावरों ने जवान की पीठ पर ‘PFI' लिख दिया. आर्मीमैन शाइन कुमार द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार, घटना रविवार रात उनके घर के पास स्थित रबर के जंगल में हुई. सेना के जवान ने आरोप लगाया कि उनके हाथ टेप से बांध दिए गए थे और उनकी पीठ पर पेंट से पीएफआई लिख दिया गया था. पीएफआई का मतलब प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया हो सकता है, हालांकि पुलिस की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

यह घटना उस दिन सामने आई थी जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अब प्रतिबंधित पीएफआई की जांच के सिलसिले में केरल में कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी की थी. 

रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 143 (गैरकानूनी जमावड़ा), 147 (दंगा), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से रोकना) और 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

जबरन वसूली के दो सनसनीखेज मामलों में वांटेड दो गैंगस्टर गिरफ्तार

"बड़ा शेर बनता था तेरा बेटा" : पंजाब में तलवार से शख्स को काटकर पिता के सामने फेंकी लाश

मोबाइल चोरों के इंटरनेशनल सिंडीकेंट का खुलासा, दिल्‍ली से चोरी हुए मोबाइल भेजे जाते थे बांग्‍लादेश

Featured Video Of The Day
Houthis Attack On Israel के बाद Iran Reveals New Ballistic Missile | America-Israel को खुली चेतावनी?
Topics mentioned in this article