"प्यार अंधा होता है..." : जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर से गिफ्ट लेने के सवाल पर कोर्ट में एक्ट्रेस लीना पॉल

लीना पॉल के वकील ने कहा कि लीना के खिलाफ कुछ भी संदिग्ध नहीं है, जिससे लगे कि वह मनी लांड्रिंग में शामिल थी. लीना पॉल के वकील ने कहा कि जांच एजेंसी का कहना है कि सुकेश चंद्रशेखर का आपराधिक इतिहास रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी और मामले में आरोपी लीना मारिया पॉल की तरफ से वकील ने चार्ज फ्रेम करने को लेकर बहस पूरा कर लिया है. पटियाला हाउस कोर्ट  में आज की सुनवाई पूरी हुई. अब मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी. अगली सुनवाई में कुछ आरोपियों पर चार्ज फ्रेम करने पर बहस होगी.

लीना पॉल के वकील ने कहा कि लीना के खिलाफ कुछ भी संदिग्ध नहीं है, जिससे लगे कि वह मनी लांड्रिंग में शामिल थी. लीना पॉल के वकील ने कहा कि जांच एजेंसी का कहना है कि सुकेश चंद्रशेखर का आपराधिक इतिहास रहा है. आदतन अपराधी है, जेल परिसर से लगातार फर्जी कॉल करता था. जांच में पता चला कि सुकेश ने लॉ सेक्रेटरी बन कर फर्जी फोन कॉल किया.

कोर्ट ने पूछा बेंगलुरु में कार बेचने खरीदने का बिज़नेज़ करती थी और जब सुकेश जेल में था. उस समय भी कॉल पर बात करती थी, जबकि आपके पास लीगल बातचीत का ऑप्शन था. क्या जेल में बंद कैदी से व्हाट्सऐप कॉल करना सही है? कोर्ट ने लीना पॉल के वकील से कहा कि आपके अभिनेत्री के रूप में या बिजनेस से जो आय हुई, उससे कोई दिक्कत नहीं है. आप पर आरोप यह है कि अपने जेल में बंद कैदी से गिफ्ट लिए. इसी पर ED भी सवाल उठा रही है. आपकी अभिनेत्री के रूप में या बिज़नेस से हुई आय से ED को भी कोई दिक्कत नहीं है.

Advertisement

लीना पॉल ने वकील ने कहा उसने खुद से मेरे खाते में पैसे ट्रांसफर किए. हमको नहीं पता था कि उस पैसे का सोर्स क्या था. लीना पॉल के वकील ने कहा प्यार अंधा होता है, जो भी पैसा अकाउंट में आता था. लीना पॉल को विश्वास था कि वह सही होगा, जो भी लेनदेन हुआ वह बैंक अकाउंट के जरिय किया गया है. कैश में कुछ भी नहीं है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

अजित पवार के गुट ने किया विधायकों को फ़ोन, "शरद पवार का सम्मान करो, लेकिन..."

"मैं महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं..": शरद पवार के खिलाफ 'शक्ति प्रदर्शन' के दौरान अजित पवार

NCP Vs NCP: अजित पवार बोले- एनसीपी और चिह्न हमारा होगा, शरद पवार जिद्दी ना बनें

Featured Video Of The Day
Multi-Storey Building Collapses: Mohali में इस वजह से गिरी 4 मंजिला इमारत, Resuce Operation जारी