बाढ़ प्रभावित हिमाचल के दौरे पर अनुराग ठाकुर, कहा- केंद्र ने राज्‍य के लिए 400 करोड़ किए मंजूर

अनुराग ठाकुर हिमाचल सरकार पर जमकर बरसे. उन्‍होंने कहा कि हिमाचल में आपदा आई है और राज्य सरकार ने लोगों पर रहम करने की बजाय वैट में 3 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. उन्‍होंने इसे गलत कदम बताते हुए वापस लेने की मांग की.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अनुराग ठाकुर ने हिमाचल सरकार के वैट में 3 रुपये बढ़ाने की आलोचना की है. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल के तीन दिन के दौरे पर हैं. हाल ही में हिमाचल में हुई भारी बारिश और बाढ़ के चलते राज्‍य में व्‍यापक नुकसान हुआ है. इसी के चलते केंद्रीय मंत्री अपने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में घूम-घूमकर नुकसान का जायजा ले रहे हैं. साथ ही राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. अनुराग ठाकुर ने शनिवार को धर्मपुर और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया और आपदा प्रभावित लोगों से मिले. इस दौरान उन्‍होंने बताया कि केंद्र ने हिमाचल को डिजास्टर रिलीफ फंड से 400 करोड़ से ज्‍यादा की धनराशि मंजूर की है. 

अनुराग ठाकुर ने कहा, "अभी हमारी प्राथमिकता आम जनमानस को जल्द से जल्द राहत पहुंचाने की है. केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को आपदा की इस घड़ी में 400 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की धनराशि मंजूर की है. केंद्र द्वारा बनाई गई सभी सड़कों के नुकसान की पूर्ति के लिए भी भारत सरकार पैसे देगी." साथ ही उन्‍होंने हिमाचल प्रदेश की हरसंभव मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया. 

उन्‍होंने कहा कि बाढ़ के कारण हिमाचल में काफी क्षति हुई है. मंडी जिले के धर्मपुर में भी कई जगहों पर आज तक जहां पानी नहीं आया था, वहां तक पानी के आने से आम लोगों के घरों, दुकानों और सड़कों सहित सभी जगह भारी नुकसान हुआ है. उन्‍होंने राज्य सरकार से जिन लोगों का मकान क्षतिग्रस्त हुआ है, उन्‍हें सहायता राशि देने की अपील की. 

Advertisement

उन्‍होंने कहा,  “हिमाचल में बचाव अभियान के लिए एनडीआरएफ की 13 टीमों को बचाव नौकाओं और अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ तैनात किया गया है. नागरिकों की निकासी के लिए पोंटा साहिब में सेना के 1 पैरा एसएफ और 205 आर्मी एविएशन स्क्वाड्रन की 01 कॉलम भी तैनात की गई. सेना द्वारा अभी तक 05 व्यक्तियों को निकाला गया है. बचाव कार्यों के लिए भारतीय वायु सेना के 02 एमआई-17 वी हेलीकॉप्टर भी तैनात किए गए हैं. वायुसेना ने अभी तक 120 लोगों को बचाया है.”

Advertisement

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री राज्‍य सरकार पर जमकर बरसे. उन्‍होंने कहा कि हिमाचल में आपदा आई है और राज्य सरकार ने लोगों पर रहम करने की बजाय वैट में 3 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. उन्‍होंने कहा कि वैट के बढ़ने से केवल पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़ते बल्कि महंगाई का एक पूरा चक्र शुरू हो जाता है. उन्‍होंने इसे राज्‍य सरकार का गलत कदम बताते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की. उन्‍होंने कहा कि केंद्र दो बार टैक्स कम कर चुका है, वहीं गैर भाजपा शासित राज्यों में वहां की सरकार टैक्सों में बेतहाशा वृद्धि कर रही हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* केंद्र सरकार भारत-चीन सीमा पर दूरदराज के इलाकों में निशुल्क 'डिश' सेवा उपलब्ध करायेगी
* दिल्ली में बाढ़ की चिंता छोड़ चिट्ठियां लिख शीशमहल में शीर्षासन कर रहे केजरीवाल: अनुराग ठाकुर
* भारत-चीन सीमा : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 15 हजार फीट की ऊंचाई पर बने पोस्ट पर जाकर जवानों का बढ़ाया हौसला

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?