SC में एक और याचिका, शिवसेना का दफ्तर, संपत्ति आदि एकनाथ शिंदे गुट को दी जाने की वकालत की

याचिका में कहा गया है कि उद्धव ठाकरे ग्रुप के शिवसेना की संपत्ति, बैंक खाते आदि ट्रांसफर करने पर रोक लगाई जाए. आशीष गिरी ने महाराष्ट्र के मतदाता होने का हवाला देते हुए ये अर्जी दाखिल की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शिंदे नीत शिवसेना गुट ने महाराष्ट्र में भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई है.
नई दिल्ली:

शिवसेना पर अधिकार के आपसी तकरार को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दाखिल की गई है. मुंबई के वकील आशीष गिरी की ओर से ये अर्जी दाखिल की गई है. आशीष गिरी ने अपनी अर्जी में चुनाव आयोग के आदेश में स्पष्टता का अभाव बताते हुए सुप्रीम कोर्ट से शिवसेना का दफ्तर, बैंक अकाउंट, जमीन और चल अचल संपत्ति आदि एकनाथ शिंदे गुट को दिए जाने की वकालत की है.

याचिका में कहा गया है कि उद्धव ठाकरे ग्रुप के शिवसेना की संपत्ति, बैंक खाते आदि ट्रांसफर करने पर रोक लगाई जाए. आशीष गिरी ने महाराष्ट्र के मतदाता होने का हवाला देते हुए ये अर्जी दाखिल की है.

गिरी ने कहा है कि सारी चीजें समय रहते ही साफ और स्पष्ट हो जाएं तो महाराष्ट्र में तमिलनाडु जैसी स्थिति आने से बचा जा सकता है. उनका संदर्भ AIDMK में जयललिता के निधन के बाद पनीर सेल्वम और पलनिसामी के बीच मचे घमासान को लेकर है.

अमृतपाल सिंह का साथी पप्पलप्रीत पकड़ा गया, होशियारपुर से दोनों हुए थे अलग : सूत्र

बता दें उद्धव ठाकरे के खिलाफ शिंदे के तख्तापलट ने पिछले साल शिवसेना को दो गुट में बांट दिया था और ठाकरे नीत महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई थी. शिंदे नीत शिवसेना गुट ने महाराष्ट्र में भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना ली थी.

Featured Video Of The Day
Yamuna Water Levels: Delhi में यमुना का जलस्तर 203 मीटर, निचले इलाकों को राहत | Yamuna Flood
Topics mentioned in this article