महाराष्ट्र में अंधेरी (पूर्व) उपचुनाव के लिए मतगणना रविवार सुबह मुंबई नगर निकाय के एक स्कूल में जारी है. शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे को उम्मीदवार ऋतुजा लटके तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद 11361 मिले हैं. इनके बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा नोटा के लिए 2967 डाले गए हैं. बाला व्यंकटेश नाडार को 432, मनोज नाईक को 207, मीना खेडेकर को 281, फरहाना सय्यद को 232, मिलिंद कांबले को 202 और राजेश त्रिपाठी को 410 वोट मिले हैं..
सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना प्रक्रिया में 200 से अधिक अधिकारी शामिल हैं. इसमें 19 चरण में मतगणना होगी. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुंबई पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 300 कर्मियों की नियुक्ति की है. इस साल मई में शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन के कारण उपचुनाव आवश्यक था, जिसके लिए मतदान तीन नवंबर को हुआ था और महज 31.74 प्रतिशत मतदान हुआ था.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा उपचुनाव से अपने उम्मीदवार को वापस लेने के बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के उम्मीदवार रमेश लटके की पत्नी ऋतुजा लटके की आसान जीत की उम्मीद है. उनका मुकाबला छह निर्दलीय उम्मीदवारों से है. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना विधायकों के एक वर्ग के विद्रोह के बाद जून में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के गिरने के बाद महाराष्ट्र में यह पहला चुनावी मुकाबला है. शिंदे बाद में भाजपा के साथ गठबंधन में मुख्यमंत्री बने. एमवीए के घटक दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस ने ऋतुजा लटके का समर्थन किया है.
ये भी पढ़ें-
Election Results 2022: 6 राज्यों की 7 सात विधानसभा सीटों पर नतीजे आज, जानें पूरी डिटेल्स