केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यूपी चुनाव को लेकर आजमगढ़ में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
आजमगढ़:
गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "पीएम मोदी JAM लाए हैं, यानी J का मतलब 'जनधन खाता', A का मतलब 'आधार' और M का मतलब है हर हाथ में 'मोबाइल'. उन्होंने आगे कहा कि, 'मैंने एक पत्रकार से पूछा कि ये कौन सा JAM लाए हैं? तो पत्रकार ने कहा, 'आपको पता नहीं है?' मैंने बोला नहीं, मुझे नहीं मालूम है. उसने कहा,'J से जिन्ना, A से आजम खान और M से मुख्तार.'
Featured Video Of The Day
IND vs PAK महामुकाबला कल, क्या 2017 का बदला होगा पूरा? | India vs Pakistan | Champions Trophy 2025