आज सुबह 4.46 बजे 6 वैज्ञानिकों ने क्यों किया वीडियो कॉल? जानें पहलगाम पर अमित शाह ने संसद में क्या बताया

Amit Shah in Lok Sabha: सुबह 4:46 बजे आए एक वीडियो कॉल ने उन्‍हें एक सुकून तो दिया ही होगा! सुकून इस बात का कि जिन आतंकियों ने कई सुहाग उजाड़े, भारतीय जवानों ने उन्‍हें 'पाताल' से भी ढूंढ कर मार डाला.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
लोकसभा में अमित शाह
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गृहमंत्री अमित शाह को सुबह 4:46 बजे आतंकियों के हमले में इस्तेमाल गोलियों की एफएसएल द्वारा पुष्टि मिली थी.
  • पहलगाम हमले में तीन पाकिस्तानी आतंकियों ने दो AK-47 और एक M-9 कार्बाइन से हमला किया था.
  • हमले की जांच में 1000 से अधिक लोगों से 3000 घंटे से ज्यादा पूछताछ कर हर शक-संदेह पर काम किया गया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍लीni:

सुबह के 4 बजकर 46 मिनट हो रहे थे, जब गृहमंत्री अमित शाह को एफएसएल के 6 वैज्ञानिकों का वीडियो कॉल आया. वैज्ञानिकों ने कुछ खोखे दिखाते हुए कहा, 'ये वही गोलियां हैं, जो आतंकियों ने पहलगाम में चलाई थी.' गृहमंत्री के लिए ये पुष्टि बहुत सुकून देने वाली थी. पहलगाम में जब आतंकी हमला हुआ था, तो उसके बाद वे परिजनों से मिले थे. इसमें महज वो महिला भी थी, जिसकी महज 6 दिन पहले शादी हुई थी. अमित शाह ने जैसा कि लोकसभा में बताया कि वो दिन आज तक नहीं भूल पाए हैं. 

सुबह 4:46 बजे आए एक वीडियो कॉल ने उन्‍हें एक सुकून तो दिया ही होगा! सुकून इस बात का कि जिन आतंकियों ने कई सुहाग उजाड़े, भारतीय जवानों ने उन्‍हें 'पाताल' से भी ढूंढ कर मार डाला. हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली में यही तो कहा था, 'पहलगाम हमले के आतंकी, चाहें जहां भी छिपे हों, उन्‍हें बख्‍शा नहीं जाएगा.' भारतीय जवान उनकी उम्‍मीदों पर खरे उतरे. उन्‍होंने आखिरकार संयुक्‍त अभियान में उन आतंकियों को ढूंढ कर मार डाला. 

लोकसभा में बताई पूरी कहानी 

लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर छिड़ी बहस के बीच जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खड़े हुए, तो माहौल अचानक गंभीर हो गया. उन्होंने पहलगाम हमले की पूरी कहानी संसद के पटल पर रख दी- इतनी विस्तार से कि घंटे, मिनट और सेकेंड तक बता डाले. उन्होंने कहा, 'मैं बताता हूं कि कैसे इन आतंकियों के आका मारे गए... नाम और जगह के साथ.' उन्‍होंने एक-एक कर सारे तथ्‍य सामने रखे, और वो भी सुबह 4:46 बजे हुई, पुष्टि के साथ.

यह भी पढें: लगा PoK हमारा... फिर सरकार पीछे कैसे हट गई, अखिलेश यादव लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर

वो बिना रुके धाराप्रवाह आतंकियों के खात्‍मे की कहानी बताते रहे. शाह ऐसे बोले, जैसे एक-एक तथ्‍य, पक्के सुबूत हों. उन्होंने कहा, 'किसी को संशय रखने की जरूरत नहीं है. बैलिस्टिक रिपोर्ट मेरे हाथ में है. सुबह 4 बजकर 46 मिनट पर छह वैज्ञानिकों ने वीडियो कॉल पर कहा- '100 फीसदी वही गोलियां हैं जो आतंकियों ने चलाई थीं.''

NIA, सेना और सुरक्षा बलों की साझी ताकत

अमित शाह ने बताया कि इस हमले की जांच एनआईए को दी गई, जिसकी सजा दर 96% से अधिक है. इसके अलावा सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुनिश्चित किया कि कोई आतंकी देश छोड़कर भाग न पाए.

Advertisement

1055 लोग, 3000 घंटे, हर सवाल के पीछे एक चेहरा

उन्होंने बताया कि इस हमले की जांच आसान नहीं थी. 1055 लोगों से 3000 घंटे से अधिक पूछताछ की गई- मरने वालों के परिजन, खच्चर चलाने वाले, पर्यटक, होटल कर्मचारी, फोटोग्राफर- कोई नहीं छूटा. हर बयान रिकॉर्ड किया गया, हर शक पर स्केच बना.

यह भी पढ़ें: 1971 युद्ध में जीते, लेकिन PoK मांगना भूल गए... अमित शाह लोकसभा में कांग्रेस पर बरसे

Advertisement

स्केच बना... फिर ऐसे जुड़ते गए सारे टुकड़े

इसी स्केच की मदद से तलाश शुरू हुई. कुछ दिन बाद बशीर और परवेज नाम के दो स्थानीयों की पहचान हुई, जिन्होंने आतंकियों को शरण दी थी. दोनों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल की रात 8 बजे, तीन आतंकी परवेज के ढोक (पर्वतीय झोंपड़ी) में आए थे. उनके पास AK-47 और M-9 कार्बाइन थी. होटल में उन्होंने खाना खाया, चाय पी और निकलते वक्त मसाले तक ले गए.'

एक-एक सबूत दे रहे गवाही 

हमले के बाद बरामद कारतूसों के खोखे चंडीगढ़ की फॉरेंसिक लैब भेजे गए. परीक्षण में पता चला कि वही राइफलें थीं, जिनसे हमला हुआ था. फिर स्केच से मिलान हुआ.

Advertisement

गिरफ्तार आरोपियों ने उन तीनों आतंकियों की लाशों की पहचान की- जिन्हें हमारे जवानों ने मार गिराया. एफएसएल की अंतिम पुष्टि सुबह 4:46 बजे हुई.

'...आतंकी मरे, इसका भी आनंद नहीं!'

शाह ने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा- 'मैं सोचता था कि जब ये सूचना सुनेंगे तो हर किसी को संतोष होगा. लेकिन यहां तो आतंकी मारे जाने का भी किसी को आनंद नहीं है. चेहरों पर खुशी नहीं, बल्कि स्याही छा गई है.'

Advertisement

शाह ने बताया कि हमला तीन पाकिस्तानी आतंकियों ने किया था. उन्होंने दो AK-47 और एक M-9 कार्बाइन का इस्तेमाल किया था. अब सब कुछ स्पष्ट है- कौन थे, कहां छिपे थे, किसने पनाह दी, और आखिरकार, कैसे वे मारे गए.

शाह का लहजा भावुक भी था और सख्त भी. उन्होंने जताया कि ये सिर्फ एक ऑपरेशन नहीं था. ये भरोसे की बहाली थी. जताया कि भारत अपने नागरिकों को भूलता नहीं, और अपने दुश्मनों को छोड़ता नहीं.

यह भी पढ़ें: 'हमारे पास तीनों आतंकियों के पाकिस्तानी होने के सबूत, अमित शाह का चिदंबरम पर पलटवार

Featured Video Of The Day
Weather Update: Himachal में Flash Flood तो Uttarakhand में Landslide, कब मिलेगी राहत? |X Ray Report