प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25-26 अगस्त को गुजरात के दौरे पर रहेंगे. वे गुजरात को 5,400 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे. ये परियोजनाएं शहरी विकास, ऊर्जा, सड़क और रेलवे क्षेत्र से जुड़ी हैं. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को शाम लगभग 6 बजे अहमदाबाद के खोडलधाम मैदान में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
श्रीलंका सरकार को बदले की राजनीति त्यागनी चाहिए: विक्रमसिंघे की गिरफ्तारी पर थरूर ने कहा
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की गिरफ्तारी पर रविवार को चिंता व्यक्त करते हुए द्वीपीय देश की सरकार से प्रतिशोध की राजनीति छोड़ने और अपने पूर्व राष्ट्रपति के साथ सम्मान एवं गरिमा के साथ व्यवहार करने की अपील की. विक्रमसिंघे (76) को ‘कोलंबो फोर्ट मजिस्ट्रेट’ की अदालत द्वारा 26 अगस्त तक हिरासत में भेजे जाने के बाद शुक्रवार आधी रात के करीब मुख्य मैगजीन रिमांड जेल ले जाया गया. उन्हें शनिवार को कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में स्थानांतरित किया गया.
थरूर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को मामूली प्रतीत होने वाले आरोपों में हिरासत में लिए जाने से चिंतित हूं.’’ कांग्रेस नेता थरूर ने कहा, ‘‘उनकी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उन्हें पहले ही जेल के अस्पताल ले जाया जा चुका है. मैं, इस बात का पूरा सम्मान करते हुए कि यह उनका आंतरिक मामला है, श्रीलंका सरकार से आग्रह करता हूं कि वह प्रतिशोध की राजनीति को छोड़कर अपने पूर्व राष्ट्रपति के साथ उस सम्मान और गरिमा के साथ पेश आए जिसके वह देश की दशकों तक सेवा करने के बाद हकदार हैं.’’
UP: सपा नेता सनातन पांडे ने की बलिया जिला के नाम बदलने की मांग
समाजवादी पार्टी सांसद सनातन पांडे ने कहा कि बलिया जनपद का नाम शहीद मंगल पांडे के नाम पर रखा जाय तो मैं इसका स्वागत कराता हूं. उन्होंने कहा कि बलिया का नाम मंगल पांडे के नाम पर ना रखना हो तो महर्षि भृगु के नाम पर भी रखा जा सकता है.
सोनभद्र और सहारनपुर में पुलिस के साथ मुठभेड़ों के बाद दो बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने सोनभद्र और सहारनपुर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मुठभेड़ों के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रणधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में पिछले माह एक व्यक्ति को गोली मारने के आरोपी एवं 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश अमित यादव उर्फ प्रिंस (निवासी बाघी थाना नौगढ़, जनपद चंदौली) को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि प्रिंस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया.
गोरखपुर जनता दर्शन में मुख्यमंत्री बोले, "जन समस्याओं के निराकरण में न हो हीलाहवाली"
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में रात्रि प्रवास के बाद रविवार को सुबह जनता दर्शन में आए लोगों से मुलाकात की. ध्यान से उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन समस्याओं का निस्तारण तत्परता और संवेदनशीलता से किया जाए. इसमें कोई हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए. हर समस्या का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी और संतुष्टिपरक होना चाहिए.
सीएम ने कहा कि जनता की हर समस्या के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. रविवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर आयोजित जनता दर्शन में कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने करीब 200 लोगों से मुलाकात की. उन्होंने सबको आश्वस्त किया कि हर व्यक्ति की समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा.
धामी सरकार मृतकों के परिजनों, पूर्णत: क्षतिग्रस्त मकानों के लिए पांच-पांच लाख की आर्थिक मदद देगी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने थराली सहित अन्य आपदाग्रस्त स्थानों में मृतकों के परिजनों तथा पूर्णत: क्षतिग्रस्त मकानों के लिए पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश देते हुए कहा कि घायलों के उपचार की व्यवस्था भी राज्य सरकार द्वारा की जाएगी. यहां शनिवार रात राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) में चमोली जिले के थराली में अतिवृष्टि से आई आपदा के बाद संचालित राहत और बचाव कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने ये निर्देश दिए.
थराली में शुक्रवार रात अतिवृष्टि के दौरान टूनरी बरसाती नाले में आए उफान से एक बड़े क्षेत्र में मलबा फैल गया जिसकी चपेट में आकर 20 वर्षीय युवती की मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति लापता हो गया.
दिल्ली: यमुना नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर के करीब है
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर के करीब पहुंच गया है.
अयोध्या के राजा और श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य राजा विमलेंद्र प्रताप मोहन मिश्र का हुआ निधन
अयोध्या के राजा और श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य राजा विमलेंद्र प्रताप मोहन मिश्र उर्फ पप्पू भैया का देर रात निधन हो गया. वह लगभग 71 साल के थे. राजा अयोध्या पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. कल अचानक उनका ब्लड प्रेशर काफ़ी लो हो गया था. अयोध्या में राजवंश परिवार के वर्तमान राजा के तौर पर विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र थे और लोग उनको राजा साहब बोलते थे.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जब सरकार ने राम मंदिर ट्रस्ट का गठन किया, तो उसके 15 सदस्यों में एक सदस्य राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्रा भी थे. उनका अंतिम संस्कार आज सरयू तट पर किया जाएगा.
दिल्ली में फिर आंधी-तूफान के साथ बारिश, इन राज्यों में भी अलर्ट; जानिए अपने शहर का मौसम
इस समय पूरे देश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है. कई राज्यों में हो रही मूसलाधार बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी है, वहीं कुछ जगहों पर इसने बाढ़ और जलभराव जैसी चुनौतियां भी खड़ी कर दी हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई राज्यों के लिए अलग-अलग अलर्ट जारी किए हैं.