RTI एक्टिविस्ट मर्डर केस : पूर्व BJP MP के भतीजे की उम्रकैद की सजा को HC ने किया निलंबित, मिली जमानत

अदालत ने शिव सोलंकी को इस शर्त पर जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया कि वह अपील की सुनवाई के दौरान गुजरात नहीं छोड़ेंगे, अपना पासपोर्ट जमा करेंगे, हर महीने थाने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे और अदालत में अपनी अपील की सुनवाई में शामिल होंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अमित जेठवा की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी. (फाइल)
अहमदाबाद :

गुजरात उच्च न्यायालय ने 2010 में सूचना का अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता अमित जेठवा की हत्या के आरोपी शिव सोलंकी की उम्रकैद की सजा निलंबित कर दी और उन्हें केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के खिलाफ अपील पर सुनवाई लंबित रहने तक जमानत दे दी. न्यायमूर्ति एस एच वोरा और न्यायमूर्ति मौना भट्ट की पीठ ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद दीनू सोलंकी के भतीजे शिव सोलंकी की सजा को निलंबित कर दिया. दीनू मामले में सात आरोपियों में से एक हैं, जिन्हें 20 जुलाई, 2010 को उच्च न्यायालय परिसर के बाहर जेठवा को गोली मारने के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. 

अदालत ने शिव सोलंकी को इस शर्त पर जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया कि वह अपील की सुनवाई के दौरान गुजरात नहीं छोड़ेंगे, अपना पासपोर्ट जमा करेंगे, हर महीने थाने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे और अदालत में अपनी अपील की सुनवाई में शामिल होंगे. 

अदालत ने अपने आदेश में कहा कि प्रथम दृष्टया सीबीआई अदालत द्वारा सोलंकी की दोषसिद्धि ‘‘त्रुटिपूर्ण है, क्योंकि परिस्थितिजन्य साक्ष्य और दोषसिद्धि की आवश्यकता के संबंध में उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित सभी सिद्धांतों का उल्लंघन हुआ है.''

Advertisement

अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता के खिलाफ परिस्थितियों को मुकम्मल रूप से देखने पर ऐसी कोई कड़ी नजर नहीं आती जिससे इस निष्कर्ष पर पहुंचा जाए कि अपराध याचिकाकर्ता ने किया था. अदालत ने कहा कि इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि याचिकाकर्ता को ‘फर्जी तरीके से फंसाया' गया.

Advertisement

उच्च न्यायालय ने सितंबर 2021 में मुख्य आरोपी और भाजपा के पूर्व सांसद दीनू सोलंकी की 7 जून, 2019 को सीबीआई अदालत द्वारा दोषसिद्धि के खिलाफ उनकी अपील लंबित रहने तक सजा को निलंबित कर दिया था. उच्चतम न्यायालय ने बाद में जमानत के आदेश की पुष्टि की थी. शिव सोलंकी ने उच्च न्यायालय में सुनवाई और अपील के अंतिम निस्तारण तक सजा को निलंबित करने और जमानत पर रिहा करने का अनुरोध किया था. 

Advertisement

जेठवा की 20 जुलाई, 2010 को गुजरात उच्च न्यायालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब उन्होंने कथित रूप से आरटीआई आवेदनों के माध्यम से दीनू सोलंकी से जुड़ी अवैध खनन गतिविधियों का पर्दाफाश करने की कोशिश की थी. 

Advertisement

दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच को आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को स्थानांतरित कर दिया गया, जिसने आरोप पत्र दाखिल किया. सितंबर 2012 में उच्च न्यायालय ने सीबीआई को जांच सौंपी और न्यायाधीश ने सात जून, 2019 को सात लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. 

ये भी पढ़ें :

* बिलकिस बानो मामले में दोषियों की सजा में छूट के खिलाफ याचिका पर जल्द सुनवाई का आश्वासन
* गुजरात की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत से कराएगा रूबरू रेलवे, 28 फरवरी को दिल्ली से रवाना होगी ये खास ट्रेन
* शाह ने झारखंड में 450 करोड़ रुपये के नैनो यूरिया संयंत्र की आधारशिला रखी


 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf Bill Parliament News: सदन में वक्फ बिल पेश होने से पहले सरकार पर Aklhilesh Yadav के बड़े आरोप