- अलवर के पूर्व राजघराने के सदस्य यशवंत सिंह ने 100 करोड़ रुपये में बंगला खरीदा है.
- उनका पूर्व निवास औरंगजेब रोड पर था, जिसे बेचकर उन्होंने लुटियंस जोन में बंगला खरीदा.
- यह बंगला 867 वर्गमीटर में फैला है और इसमें बेसमेंट, ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर शामिल हैं.
- बंगले की रजिस्ट्री में 7 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और निगम टैक्स जमा किया गया है.
दिल्ली के सबसे पॉश और प्रतिष्ठित लुटियंस जोन में अब राजस्थान की एक रियासत का 'झंडा' लहराएगा. अलवर के पूर्व राजघराने के सदस्य यशवंत सिंह ने दिल्ली के मशहूर गोल्फ लिंक्स इलाके में 100 करोड़ रुपये में एक शाही बंगला खरीदा है. ये सौदा राजधानी के हाई-प्रोफाइल प्रॉपर्टी बाजार में सुर्खियों का विषय बना हुआ है. इससे पहले यशवंत सिंह का निवास दिल्ली की औरंगजेब रोड पर था, जो कि कई बीघे में फैला था.
बताया जा रहा है कि उम्र के इस पड़ाव (90 वर्ष से अधिक) में इतना बड़ा घर संभालना उनके लिए और परिवार के लिए कठिन हो गया था. इसी वजह से उन्होंने औरंगजेब रोड वाला बंगला बेचा और एक कॉम्पैक्ट लेकिन बेहद कीमती घर गोल्फ लिंक्स में खरीद लिया.
100 करोड़ का बंगला, मोटा टैक्स भी!
सूत्रों के मुताबिक, यशवंत सिंह ने ये बंगला डीएलए ‘द कैमिलियाज' से जुड़ी अनु जिंदल से खरीदा है. रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों के अनुसार, इस प्रॉपर्टी की कीमत 100 करोड़ रुपये तय हुई और इसके लिए 7 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और निगम टैक्स जमा कराया गया है.
867 वर्गमीटर में ढाई मंजिला आलीशान बंगला
गोल्फ लिंक्स स्थित यह बंगला 867 वर्गमीटर में फैला हुआ है. इसमें बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर के साथ टैरेस पर एक बरसाती भी बनी है. इसके अलावा नौकरों के लिए सर्वेंट रूम जैसी व्यवस्थाएं भी हैं. परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक, अब यशवंत सिंह और उनका परिवार इस नए बंगले में जल्द ही शिफ्ट होने की तैयारी कर रहा है.
राजघराने से खेल के मैदान तक दबदबा
खुद यशवंत सिंह अपने समय में टेनिस के अच्छे खिलाड़ी रहे हैं और उन्होंने अर्जुन अवार्ड एसोसिएशन में भी सक्रिय भूमिका निभाई है. उनकी खेल परंपरा को उनके तीनों बच्चों ने भी आगे बढ़ाया. उनके बेटे और बेटियां स्क्वॉश के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे हैं और भारत के लिए कई मेडल भी जीत चुके हैं.
कांग्रेस नेता के सगे चाचा हैं यशवंत सिंह
यशवंत सिंह, अलवर से कांग्रेस के नेता भंवर जितेंद्र सिंह के सगे चाचा हैं. बता दें दिल्ली का लुटियंस जोन हमेशा से रुतबे और रसूख का प्रतीक रहा है. यहां की प्रॉपर्टी जब भी बिकती है, या खरीदी जाती है, तो वह चर्चा में आ जाती है. अब अलवर के राजपरिवार ने इस प्रतिष्ठित इलाके में अपने नए निवास का ऐलान कर दिया है.