अलवर के पूर्व राजघराने के सदस्य यशवंत सिंह ने 100 करोड़ रुपये में बंगला खरीदा है. उनका पूर्व निवास औरंगजेब रोड पर था, जिसे बेचकर उन्होंने लुटियंस जोन में बंगला खरीदा. यह बंगला 867 वर्गमीटर में फैला है और इसमें बेसमेंट, ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर शामिल हैं. बंगले की रजिस्ट्री में 7 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और निगम टैक्स जमा किया गया है.