अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ चुनाव मामला : SC-नियुक्त CoA ने दायर की याचिका

सुप्रीम कोर्ट ने तीन सदस्यीय CoA को तुरंत AIFF का कार्यभार संभालने के लिए कहा था और पूर्व समिति को टूर्नामेंट आयोजित करने और खिलाड़ियों के चयन जैसे AIFF के कार्यों के निर्वहन में सलाहकार की भूमिका निभाने का निर्देश दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ चुनाव मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति CoA ने एक याचिका दायर की है. AIFF के पूर्व अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और छह राज्य एसोसिएशन के खिलाफ अवमानना ​​​​कार्यवाही शुरू करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में ये याचिका दायर की गई है. अप्रत्यक्ष रूप से SC द्वारा गर्वनर बॉडी के सदस्यों के चुनाव को रोकने का आरोप लगाया है. CoA ने कहा है कि पटेल, जिन्हें AIFF अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया था, उन्होंने लगातार फीफा परिषद के सदस्य के रूप में अपने पद का दुरुपयोग किया है. ताकि फुटबॉल की बेहतरी के लिए SC द्वारा उठाए गए कदमों को कमजोर करने के लिए राज्य संघों के बीच एक अभियान चलाया जा सके. जिसमें फुटबॉल खिलाड़ियों को शासन और प्रशासन में शामिल करना शामिल है.  हालांकि चुनाव की दिशा में कई कदम उठाए गए हैं, लेकिन यह अदालत द्वारा नियुक्त समिति चाहती है कि भारतीय फुटबॉल को खतरे में डालने वालों को अदालत की प्रक्रिया की निगरानी में हस्तक्षेप करने से रोकने के लिए उपाय किए जाएं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: विधायक के सामने सड़क पर गंदे पानी में योग करने लगा ये शख्स, वजह जान हैरान रह जाएंगे

दरअसल SC चुनाव में तेजी लाने की याचिका पर सुनवाई कर रहा है.सुप्रीम कोर्ट ने 21 जुलाई को AIFF के चुनावों में तेजी लाने की जरूरत का समर्थन किया था और निर्देश दिया था कि CoA द्वारा प्रस्तावित संविधान के मसौदे में जिन आपत्तियों को प्राथमिकता दी गई है, उन पर तेजी से विचार किया जाएगा. शीर्ष अदालत ने 18 मई को AIFF के मामलों का प्रबंधन करने के लिए शीर्ष अदालत के पूर्व जज जस्टिस  अनिल आर दवे की अध्यक्षता में प्रशासकों की तीन सदस्यीय समिति ( CoA) नियुक्त की थी और राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल के नेतृत्व वाली कार्यकारी समिति को बाहर कर दिया था.

सुप्रीम कोर्ट ने तीन सदस्यीय CoA को तुरंत AIFF का कार्यभार संभालने के लिए कहा था और पूर्व समिति को टूर्नामेंट आयोजित करने और खिलाड़ियों के चयन जैसे AIFF के कार्यों के निर्वहन में सलाहकार की भूमिका निभाने का निर्देश दिया था.

VIDEO: इंदौर में बारिश से मचा हाहाकार, सड़कों पर पानी में बहती नजर आई गाड़ियां

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Yogi Vs Owaisi, M फैक्टर...कैसे गेमचेंजर? | Kachehri | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article