Ajit Pawar Plane Crash News Latest Updates: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के विमान हादसे के चश्मदीद ने खौफनाक मंजर को बयां किया है. घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, मैंने अपनी आंखों से यह सब देखा. यह वाकई बहुत दर्दनाक है. जब विमान नीचे उतर रहा था, तब ऐसा लग रहा था कि वह दुर्घटनाग्रस्त हो जाएगा और गोता लगाते हुए वह हादसे का शिकार हो गया. फिर उसमें विस्फोट हो गया. एक जबरदस्त धमाका के साथ उसमें आग लग गई. उसके बाद हम सब यहां दौड़े और देखा कि विमान में आग लगी हुई थी. विमान में फिर से 4-5 धमाके हुए। और भी लोग यहाँ आए और उन्होंने लोगों को (विमान से) बाहर निकालने की कोशिश की. लेकिन आग इतनी भीषण थी कि लोग मदद नहीं कर पाए. अजित पवार विमान में सवार थे और यह हमारे लिए वाकई बहुत दर्दनाक है। मैं इसे शब्दों में बयान नहीं कर सकता.
बारामती विमान हादसे की तस्वीरों से भी देखा जा सकता है कि प्लेन जमीन से कितनी तेजी से टकराया होगा. विमान में लगी आग से काफी बड़े इलाके में जमीन पर खड़ी फसल झुलस गई. विमान का मलबा पूरे इलाके में बिखरा हुआ था. इंजन और पुर्जे जगह बिखरे हुए थे. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विमान जैसे ही धमाके के साथ जमीन से टकराया, उसमें भयानक आग लग गई. हम कई लोग वहां दौड़े, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि हम चाहकर भी प्लेन में फंसे लोगों को बचाने का प्रयास नहीं कर सके. विमान हादसे की वजहों का अभी पता नहीं चला है. हालांकि प्लेन का इंजन फेल हुआ या फिर कोई और तकनीकी खामी थी, इस पर अभी कुछ नहीं गया है. एएआईबी को विमान हादसे की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें: अजित पवार का आखिरी पोस्ट, प्लेन हादसे के ठीक पहले X पर किसे किया था याद
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अन्य वरिष्ठ मंत्री घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं. अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा, बेटा पार्थ पवार भी बारामती पहुंच रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार ने राजकीय शोक घोषित किया है.
बताया जा रहा है कि बारामती में मौसम खराब था और पायलट ने इसकी जानकारी एयर कंट्रोल रूम को दी थी. लेकिन प्लेन क्रैश के आखिरी क्षणों में क्या हुआ, इस पर अभी कोई आधिकारिक बात सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें - दादा-दादा की चीख पुकार, अस्पताल के अंदर जाने की जिद-मार्मिक है, प्लेन क्रैश के बाद अस्पताल में शव आने का मंजर
अजित पवार की पार्टी एनसीपी के दूसरे गुट शरद पवार के साथ हाल ही में निकाय चुनाव साथ मिलकर लड़ा था. शरद पवार गुट की नेता और उनकी चचेरी बहन सुप्रिया सुले के साथ पुणे में उन्होंने चुनाव प्रचार भी किया था. हालांकि उनकी पार्टी को अपेक्षित सफलता नहीं मिली है.














