दिल्ली में आंदोलनरत रेजिडेंट डॉक्टरों के समर्थन में आगे आया एम्स RDA

नीट-पीजी काउंसलिंग में देरी को लेकर आंदोलन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों पर पुलिस की बर्बरता के खिलाफ काम बंद करने का आह्वान किया

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दिल्ली में सोमवार को रेजिडेंट डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया.
नई दिल्ली:

एम्स (AIIMS) रेजिडेंट्स डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट्स डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) के समर्थन में आगे आ गया है. आरडीए ने FORDA (फोर्डा) के साथ एकजुटता जताई है. आरडीए ने दिल्ली में अपने सहयोगियों के साथ हुई पुलिस की बर्बरता के विरोध में कल से स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह से बंद करने का आह्वान किया है. संगठन ने इसके साथ-साथ देश भर के डॉक्टरों के अन्य संगठनों और सभी RDA से भी विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है. आरडीए ने कहा है कि अब समय आ गया है कि हम देश भर में अपने सहयोगियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए ब्लैक बैज और पोस्टर से आगे बढ़कर वास्तविक जमीनी प्रदर्शन करें.

दिल्ली के दर्जनों रेजिडेंट डॉक्टरों (Resident doctors) ने नीट-पीजी काउंसलिंग (NEET-PG Counselling) में देरी को लेकर अपना आंदोलन तेज कर दिया है. सोमवार की शाम को रेजिडेंट डॉक्टरों ने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) के घर की ओर कूच किया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया. हालांकि इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा डॉक्टरों से मारपीट और महिला डॉक्टरों से बदसलूकी को लेकर डॉक्टरों में आक्रोश फैल गया. इससे नाराज करीब चार हजार डॉक्टर सरोजिनी नगर पुलिस स्टेशन के बाहर धरने पर बैठ गए और पुलिसकर्मियों की कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान डॉक्टर लगातार नारेबाजी करते रहे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के घर का घेराव करने जा रहे डॉक्टरों को रोककर सरोजिनी नगर पुलिस स्टेशन में हिरासत में काफी देर तक रखा गया था. इससे पहले इन डॉक्टरों ने सोमवार को सांकेतिक तौर पर अपने लैब कोट लौटा दिए' और सड़कों पर मार्च निकाला. डॉक्टरों का आंदोलन जारी रहने से केंद्र द्वारा संचालित तीन अस्पतालों सफदरजंग, आरएमएल और लेडी हार्डिंग अस्पतालों के साथ ही दिल्ली सरकार के कुछ अस्पतालों में मरीजों के इलाज पर असर पड़ा है. फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहा है.

Advertisement

एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा है कि बड़ी संख्या में प्रमुख अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टरों ने सोमवार को विरोध स्वरूप प्रतीकात्मक तौर पर अपना एप्रेन वापस कर दिया.उन्होंने कहा कि हमने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज परिसर से सुप्रीम कोर्ट तक जुलूस निकालने की भी कोशिश की, लेकिन जैसे ही हमने शुरू किया, पुलिसकर्मियों ने हमें आगे बढ़ने से रोक दिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump 2.0 | Paris Agreement से America निकला, WHO को भी Donald Trump ने मार दी ठोकर | NDTV Xplainer