आगरा के जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर किया गया मनकामेश्वर

जुलाई 2023 में आगरा मेट्रो हाई स्पीड का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में जामा मस्जिद की जगह मनकामेश्व नाथ मंदिर का जिक्र किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अब इस स्टेशन को जामा मस्जिद नहीं बल्कि मनकामेश्वर मंदिर के नाम से जाना जाएगा. 
आगरा:

उत्तर प्रदेश के आगरा में जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदल कर मनकामेश्वर स्टेशन कर दिया गया है. प्रदेश सरकार द्वारा कुछ वक्त पहले जामा मस्जिद स्टेशन का नाम बदलन का आदेश दिया गया था. इसके बाद यूपीएमआरसी के अधिकारियों ने जामा मस्जिद स्टेशन पर नए नाम की होर्डिंग भी लगा दी है. यहां आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी के अंत में ही मेट्रो का उद्घाटन कर सकते हैं. 

जुलाई 2023 में आगरा मेट्रो हाई स्पीड का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में जामा मस्जिद की जगह मनकामेश्व नाथ मंदिर का जिक्र किया था. उसके बाद से ही कयास लगाया जा रहा था कि जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन हो सकता है. रात में ही इस स्टेशन पर मनकामेश्वर लिखा गया है. अब इस स्टेशन को जामा मस्जिद नहीं बल्कि मनकामेश्वर मंदिर के नाम से जाना जाएगा. 

बता दें कि पीएम मोदी ने 2020 में आगरा में मेट्रो परिजोयना की घोषणा की थी. पीएम ने घोषणा करते हुए कहा था, पीएम ने कहा कि आगरा का पुरातन इतिहास रहा है,  लेकिन अब इसमें आधुनिकता का मिश्रण हो रहा है. पीएम ने कहा था कि आगरा यूपी में मेट्रो परियोजना वाला सातवां जिला बन गया है.

यह भी पढ़ें : अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन से पहले हनुमान गढ़ी के लड्डुओं को मिला "GI TAG", जानें क्यों हैं ये इतने खास

Featured Video Of The Day
Amit Gupta Qatar News: बिना आरोप क़तर जेल में भारतीय, क्यों हुई जेल | 5 Ki Baat | NDTV India