आगरा : महिलाओं से अभद्रता और मारपीट के आरोप में दरोगा निलंबित, वीडियो वायरल होने पर लिया एक्‍शन

आरोप है कि दरोगा ने तकरार के दौरान महिलाओं से कथित अभद्रता की और उनके साथ गाली गलौज की. आरोप है कि दरोगा ने महिलाओं को थप्पड़ भी जड़ दिए. इस घटना का वहां मौजूदा किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आरोपी दरोगा को निलम्बित कर दिया है. (प्रतीकात्‍मक)
आगरा (उप्र):

आगरा के सिकंदरा थाना में तैनात एक दरोगा को महिलाओं से कथित तौर पर मारपीट करने और अभद्रता करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.  एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस महकमे ने यह कार्रवाई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद किया. जानकारी के मुताबिक सिकंदरा थाना में तैनात दरोगा दीपक चौहान बीती रात को सिकंदरा डिवीजन चौकी क्षेत्र में एक आरोपी को पकडऩे के लिए दबिश देने गए थे. पुलिस को देखकर वहां पर लोग एकत्रित हो गये और पुलिस को रोका जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं. 

आरोप है कि दरोगा ने तकरार के दौरान महिलाओं से कथित अभद्रता की और उनके साथ गाली गलौज की. आरोप है कि दरोगा ने महिलाओं को थप्पड़ भी जड़ दिए. इस घटना का वहां मौजूदा किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया. 

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस उपायुक्त, नगर जोन विकास कुमार ने आरोपी दरोगा को निलम्बित कर दिया है. पुलिस के मुताबिक पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. 

ये भी पढ़ें :

* SP प्रमुख अखिलेश यादव के काफिले की गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त, कई लोगों को आई मामूली चोट
* उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव परिणाम : भाजपा ने चार सीटों पर किया कब्‍जा, सपा का टूटा सपना
* दिल्ली से जयपुर सिर्फ दो घंटे में : PM मोदी 12 फरवरी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का करेंगे उद्घाटन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bilaspur Train Accident: मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन में कैसे हुई टक्कर | Chhattisgarh News | Bilaspur
Topics mentioned in this article