‘अग्निपथ' योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार चौथे दिन आज शनिवार को भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है. रेलवे ने बताया है कि अब तक 210 मेल एक्सप्रेस और 159 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है. दो मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसल किया गया है. कुल 371 ट्रेनें प्रभावित हुई है. इधर पूरे मामले पर अब राजनीति भी तेज हो गयी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि राज्य में जो हो रहा है वो सही नहीं है. वहीं जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने संजय जयसवाल पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी शासित राज्यों में गोली क्यों नहीं चलवा देते हैं?
इस बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आवश्यक पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले 'अग्निवीरों' के लिए रक्षा मंत्रालय की नौकरियों में 10% पद आरक्षित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. ये 10% आरक्षण भारतीय तटरक्षक बल और रक्षा नागरिक पदों और सभी 16 रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में लागू किए जाएंगे. यह आरक्षण भूतपूर्व सैनिकों के लिए मौजूदा आरक्षण के अतिरिक्त होगा. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेना प्रमुखों के साथ आज मुलाकात की थी.
उधर, बिहार में छात्र संगठनों ने अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार बंद (Bihar Bandh) का आह्वान किया है. बिहार बंद के दौरान पटना जिले के पटना-गया रेलखंड पर तारेगना रेलवे स्टेशन पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जबरदस्त भिड़ंत की खबर है. प्रदर्शनकारियों ने जीआरपी थाने पर कब्जा कर लिया और कई गाड़ियों को फूंक दिया. पुलिस फायरिंग की खबर है. पुलिस के अधिकारी और कर्मी जीआरपी भवन में छिपे हुए हैं.
इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरफ से देश के युवाओं के नाम एक संदेश सोशल मीडिया पर जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने जायज मांगों के लिए अहिंसापूर्ण आंदोलन करने की अपील की है. उधर, अग्निपथ योजना पर बढ़ते बवाल को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अहम ऐलान किया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा गया है कि CAPFs और असम राइफल्स में होने वाली भर्तियों में अग्निवीरों के लिए 10% आरक्षण दिया जाएगा. साथ ही अधिकतम प्रवेश आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट देने का निर्णय किया है. अग्निपथ योजना के पहले बैच के लिए यह छूट 5 वर्ष होगी.
बंद समर्थकों ने जहानाबाद जिले के टेहटा ओपी में जब्त वाहनो में आग लगा दी और वहां जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान पथराव भी किया गया. उत्तर प्रदेश के जौनपुर और चंदौली में भी आक्रोशित युवाओं ने NH जामकर बसों में तोड़फोड़ की है. इसे देखते हुए वहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
"ऐसे विरोध की उम्मीद नहीं थी" : अग्निपथ योजना पर हिंसक प्रदर्शन को लेकर बोले नौसेना प्रमुख
मुख्य विपक्षी दल राजद (RJD) और वाम दलों (Left Parties) ने बंद का समर्थन किया है. इसके अलावा एनडीए के घटक दल हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने भी बंद का समर्थन किया है. जिन छात्र संगठनों ने आज राज्य बंद बुलाया है उनमें आइसा, इनौस, NSUI, रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा और सेना भर्ती जवान मोर्चा शामिल है. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, हापुड़. समेत कई शहरों में अग्निपथ की आंच पहुंच चुकी है. अब तक राज्यभर में 260 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
Here are the LIVE Updates on Bihar Bandh, Protests over Agnipath Scheme :
अग्निपथ योजना को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन के बीच अलीगढ़ में पुलिस ने शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला. SSP, अलीगढ़ कलानिधि नैथानी ने कहा है कि कल उपद्रव की सूचना प्राप्त हुई थी. शाम 4 बजे तक फ्लैग मार्च निकाल कर स्थिति नियंत्रण में कर ली गई थी. मामले में 4 FIR दर्ज़ हुई थी. इसके आधार पर सुबह तक 35 लोगों के गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया. अब तक लगभग 80 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए हाल में घोषित अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को देखते हुये रेलवे ने शनिवार को 369 ट्रेन रद्द कर दीं.अधिकारियों ने बताया कि जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें 210 मेल एक्सप्रेस तथा 159 पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं. उन्होंने बताया कि रेलवे ने दो मेल एक्सप्रेस को आंशिक रूप से रद्द किया है इसलिये रद्द होने वाली ट्रेनों की कुल संख्या 371 है.
जदयू और बीजेपी के बीच जारी विवाद के बीच केंद्र सरकार ने बिहार में दो डिप्टी सीएम और सांसदों समेत BJP के 10 नेताओं की सुरक्षा को बढ़ा दिया है. अब इन नेताओ को Y श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी.
'अग्निपथ' योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार चौथे दिन आंदोलन जारी है. इस बीच पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार में मौजूदा कानून-व्यवस्था की समस्या, रेलवे संपत्ति और यात्रियों को खतरे की आशंका के चलते प्रभावित ट्रेनों की सूची जारी की है.
'अग्निपथ' योजना (Agnipath Scheme) को लेकर बिहार में जारी हिंसा को लेकर एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) संजय सिंह ने कहा है कि अब तक 3 दिनों में 130 FIR दर्ज़ की गई हैं और लगभग 620 लोगों की गिरफ़्तार किया गया है. आज 140 लोगों की गिरफ़्तार किया गया है.
बिहार में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार सरकार को चेतावनी दी है कि बीजेपी नेताओं पर हमले बंद नहीं हुए तो यह किसी के लिए भी अच्छा नहीं होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन उचित ढंग से कार्रवाई नहीं कर रहा है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि देश पर मनमाने तरीके से लिए गए फैसले थोपे जा रहे हैं, जिससे देश की ऊर्जा और जनशक्ति बर्बाद हो रही है. अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ''राय, सलाह, मंत्रणा, सम्मति, परामर्श, विचार-विमर्श, संयुक्त निर्णय और सामूहिक बैठक। ये लोकतांत्रिक शब्द भाजपाई शब्दकोश में नहीं हैं. तभी बार-बार देश पर मनमाने तरीके से किये गये फैसले थोपे जा रहे हैं.
बिहार में रेलवे का बड़ा ऐलान : सुबह 4 बजे से रात 8 बजे तक नहीं चलेगी कोई ट्रेन. हिंसक घटनाओं को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने फैसला किया है.
अग्निपथ स्कीम के खिलाफ बिहार में हो रहे आंदोलन की वजह से पूर्व-मध्य रेल ने 32 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुखों के बीच बैठक संपन्न हुई.
अग्निपथ स्कीम को वापस लेने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने रक्षा मंत्री को पत्र लिखा है.
छात्र संगठनों ने केंद्र सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अग्निपथ स्कीम वापस ले, नहीं तो भारत बंद का आह्वान करेंगे. विरोध-प्रदर्शन अब देश के 13 राज्यों में पहुंच चुका है लेकिन सबसे ज्यादा असर बिहार और उत्तर प्रदेश में देखने को मिला है. बिहार में प्रदर्शनकारियों ने सात ट्रेनें फूक दी हैं. बिहार में सरकार ने 12 जिलों में मोबाइल और इंटरनेट सेवा अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दी है.
'अग्निपथ' के खिलाफ विरोध के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेना प्रमुखों के साथ करेंगे मुलाकात
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में आक्रोशित युवाओं ने NH जामकर बसों में तोड़फोड़ की है. इसे देखते हुए वहां भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है.
राहुल गांधी ने कहा है कि 8 सालों से लगातार भाजपा सरकार ने 'जय जवान, जय किसान' के मूल्यों का अपमान किया है.
अग्निपथ य़ोजना पर बढ़ते बवाल को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अहम ऐलान किया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा गया है कि CAPFs और असम राइफल्स में होने वाली भर्तियों में अग्निवीरों के लिए 10% आरक्षण दिया जाएगा. साथ ही अधिकतम प्रवेश आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट देने का निर्णय किया है. अग्निपथ योजना के पहले बैच के लिए यह छूट 5 वर्ष होगी.
मुख्यमंत्री केसीआर ने प्रदर्शन के दौरान मारे गए शख्स की मौत के लिए केंद्र की "गलत नीतियों" को जिम्मेदार ठहराया और जोर देकर कहा कि राज्य सरकार तेलंगाना के बच्चों की रक्षा करेगी. तेलंगाना भी देश के उन प्रमुख राज्यों में शामिल है जहां केंद्र द्वारा रक्षा सेवाओं में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना की घोषणा करने के बाद से पिछले कुछ दिनों में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं.
अग्निपथ बहाली योजना को राजद, आईसा,आर वाई, का संयुक्त बिहार बंद का असर भोजपुर ज़िला में देखने को मिला. पूरे शहर समेत स्टेशन पर भी पसरा सन्नाटा, गाड़ियों का परिचलन भी बंद. स्टेशन परिसर में मुस्तैद दिखी पुलिस.
एक राष्ट्र को अपने फौज के कर्मियों के साथ कभी समझौता नहीं करना चाहिए. आखिर ये फौजी ही सशस्त्र बलों की रीढ़ होते हैं. इस तरह की धारणा को रोकने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि उन्हें राजकोष पर बोझ के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए बल्कि कच्चे हीरे के रूप में देखा जाए...
पुलिस सेवा से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि इतने बड़े स्तर पर अग्रिवीरों की भर्ती एक चुनौती की तरह होगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने एनडीटीवी से बताया कि अभी तक उनके पास अग्निवीरों की भर्ती को लेकर कोई साफ दिशा-निर्देश नहीं हैं.
हरियाणा पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने साफ शब्दों में कहा है कि हिंसा करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है और यह कार्रवाई इसी तरह जारी रहेगी.
बिहार सहित कई जगहों पर हालात बेकाबू हो गए हैं. जिस तरह दूसरे दिन हिंसा हुई है उससे लगता है कि पहले दिन की हिंसा के बाद भी पुलिस की सतर्कता काफी नहीं थी. बल्कि प्रदर्शन का स्केल इतना व्यापक हो गया कि पुलिस कम नजर आने लगी. अग्निपथ योजना को लेकर आज भी सरकार इसके बचाव में जोरशोर से उतरी नजर आई.
उत्तर प्रदेश में अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे 260 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.