संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद बोली BJP- जांच की तपिश केजरीवाल तक भी पहुंचेगी

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आबकारी नीति 2021-2022 में कथित अनिमियतताओं की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की सिफारिश की थी जिसके बाद केजरीवाल सरकार ने पिछले वर्ष इस नीति को वापस ले लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह की गिरफ्तार के बाद प्रदेश भाजपा ने बुधवार को कहा कि मामले में जांच की तपिश मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक भी पहुंचेगी. प्रवर्तन निदेशालय ने अब रद्द की जा चुकी नीति के सिलसिले में बुधवार को सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले एजेंसी ने उनके नॉर्थ एवेन्यू स्थित आवास पर छापा मारा था. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बयान में कहा कि सिंह की गिरफ्तारी बताती है कि अंतत: सत्य की जीत होती है और आखिर में कानून केजरीवाल को भी पकड़ेगा.

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आबकारी नीति 2021-2022 में कथित अनिमियतताओं की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की सिफारिश की थी जिसके बाद केजरीवाल सरकार ने पिछले वर्ष इस नीति को वापस ले लिया था. इस वर्ष फरवरी में सीबीआई ने तत्कालीन उपमुख्यमंत्री और उस वक्त आबकारी विभाग का प्रभार संभाल रहे मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया था. उन्हें नीति बनाने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने सिंह की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'पापी' चाहे कितना भी चतुर क्यों न हो, उसे एक दिन सजा जरूर मिलती है. तिवारी ने कहा, “ लोगों के घरों के सामने शराब की दुकानें खोलने की वजह से जिन महिलाओं के बच्चे शराब के लती बने, उनके शाप ने यह काम किया है. संजय सिंह भी गिरफ्तार हो गए हैं. जांच की तपिश केजरीवाल तक भी पहुंचेगी.”

Advertisement

प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति की वजह से हजारों परिवार तबाह हो गए. इस नीति के तहत शहर भर में शराब की दुकानें खोली गई थीं और योजना शराब की बिक्री को बढ़ाने की थी. मिश्रा ने कहा, “ मनीष सिसोदिया, विजय नायर पहले से जेल में हैं और अब संजय सिंह तिहाड़ जा रहे हैं. सवाल यह है कि क्या केजरीवाल उनके गलत कामों से अनजान थे.” उन्होंने मुख्यमंत्री का इस्तीफा भी मांगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections: 9 नवंबर से लापता बेटी की तलाश में भटक रहे माता-पिता को नहीं मिला Police का साथ
Topics mentioned in this article