अफगानिस्‍तान के हेरात में तालिबान और हथियारबंद लोगों के बीच संघर्ष में 17 की मौत 

अफगान अधिकारियों के अनुसार, तालिबान ने रविवार को अपहरण की घटनाओं में शामिल स्‍थानीय अपराधियों के खिलाफ हेरात में एक विशेष अभियान चलाया, जिसमें कम से कम तीन अपराधी मारे गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
तालिबान और हथियारबंद लोगों के एक समूह के बीच झड़प में एक दर्जन से अधिक लोग मारे गए हैं. (फाइल फोटो)
हेरात :

अफगानिस्‍तान (Afghanistan) के पश्चिमी प्रांत हेरात (Western Province Herat) में तालिबान लड़ाकों (Taliban Fighters) और हथियारबंद लोगों के एक समूह के बीच झड़प में एक दर्जन से अधिक लोग मारे गए हैं.  स्पुतनिक ने एक स्थानीय अस्पताल का हवाला देते हुए घटना की जानकारी दी है. स्पुतनिक ने सूत्र के हवाले से कहा, "हेरात प्रांत के एक अस्‍पताल में आज 17 लोगों के शवों को ले जाया गया, जिनमें सात बच्‍चे, तीन महिलाएं और सात पुरुष शामिल हैं. उन सभी की मौत गोली लगने से हुई है." 

अफगान अधिकारियों के अनुसार, तालिबान ने रविवार को अपहरण की घटनाओं में शामिल स्‍थानीय अपराधियों के खिलाफ हेरात में एक विशेष अभियान चलाया, जिसमें कम से कम तीन अपराधी मारे गए हैं.

तालिबान का नया फरमान, बिना हुक्म के किसी को सरेआम फांसी पर नहीं लटका सकते

अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल पर 15 अगस्‍त को कब्‍जे के बाद तालिबान सत्ता में आया है, जिसके बाद पिछली सरकार गिर गई और इसके बाद विदेशी कर्मियों और अफगान सहयोगियों की सामूहिक निकासी शुरू हो गई. 

Advertisement

अफगान में अनहोनी की आशंका? US, UK की चेतावनी- 'सेरेना होटल या आसपास हों तो तुरंत निकल जाएं'

बता दें कि साल 2001 में अमेरिका पर हुए हमले के बाद तालिबान के शासन को अफगानिस्‍तान से बेदखल होना पड़ा था. अमेरिका के नेतृत्‍व वाली सेना ने तालिबान को हटाकर हामिद करजई के नेतृत्‍व में सरकार का गठन किया था. जिसके बाद करीब 20 सालों तक तालिबान को सत्ता से बाहर रहना पड़ा. हालांकि अब एक बार फिर अफगानिस्‍तान की सत्ता में तालिबान की वापसी हुई है. 

Advertisement

क्वाड बैठक में तालिबान सरकार पर मंथन, पाकिस्तान की भूमिका पर भी चर्चा हुई

Featured Video Of The Day
MI vs CSK Highlights, IPL 2025: रोहित-सूर्या की तूफानी बैटिंग, मुंबईने चेन्नई को 9 विकेट से हराया