एयरो इंडिया शो के मद्देनजर बेंगलुरु में आयोजन स्थल से 10 KM के दायरे में नॉनवेज की बिक्री पर रोक

बीबीएमपी अधिकारियों के अनुसार, सार्वजनिक स्थानों पर फैले मांसाहार के कचरे पर बड़ी संख्या में पक्षी मंडराते हैं, जिससे विमान हादसों की आशंका रहती है, इसलिए यह फैसला किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
एयरो इंडिया शो 13 से 17 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा
बेंगलुरु:

बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) ने शुक्रवार को आदेश जारी किया है कि यहां आयोजित होने वाले एयरो इंडिया शो के मद्देनजर 30 जनवरी से 20 फरवरी तक मांस की दुकानों, मांसाहारी रेस्तरां और होटलों को बंद रखा जाएगा. बीबीएमपी ने अपने सार्वजनिक नोटिस में कहा कि येलहांका एयर फोर्स स्‍टेशन के 10 किलोमीटर के दायरे में मांसाहारी खाद्य पदार्थों को परोसने और बेचने पर प्रतिबंध रहेगा. एयरो इंडिया शो 13 से 17 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. बीबीएमपी की ओर से कहा गया है, ‘‘इस नोटिस के माध्यम से वायु सेना स्टेशन, येलहांका के 10 किलोमीटर के दायरे में 30 जनवरी से 20 फरवरी तक आम जनता और मांस स्टाल, मांसाहारी होटल और रेस्तरां के मालिकों को सभी मांस/मुर्गा/मछली की दुकानों को बंद रखने और मांसाहारी व्यंजन परोसने/बिक्री पर प्रतिबंध के लिए सूचित किया जाता है.''

इसमें कहा गया है कि इस नोटिस के किसी भी प्रकार के उल्लंघन पर बीबीएमपी अधिनियम-2020 और भारतीय विमान नियमावली, 1937 की नियम संख्या 91 के तहत सजा दी जा सकती है. बीबीएमपी के अधिकारियों के अनुसार, सार्वजनिक स्थानों पर फैले मांसाहार के कचरे पर बड़ी संख्या में पक्षी, विशेष रूप से चील मंडराती हैं, जिससे विमान हादसों की आशंका रहती है, इसलिए यह फैसला किया गया है.

‘एयरो इंडिया' के 14वें संस्करण को एशिया की सबसे बड़ी एयरोस्पेस प्रदर्शनी के रूप में पेश किया जा रहा है. अधिकारियों के अनुसार,  कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 731 प्रतिभागी, 633 भारतीय और 98 विदेशी,  पहले ही पंजीकरण करवा चुके हैं. एयरो इंडिया-2023' शो न केवल हवाई (एयरोस्पेस) क्षेत्र में देश की बढ़ती ताकत का दर्शाएगा बल्कि एक मजबूत और आत्मनिर्भर ‘नये भारत' के उदय की झलक भी दिखलाएगा.  

Advertisement

ये भी पढ़ें-

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली के Tughlakabad की जनता से NDTV रिपोर्टर से क्या बताया? | NDTV India