बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) ने शुक्रवार को आदेश जारी किया है कि यहां आयोजित होने वाले एयरो इंडिया शो के मद्देनजर 30 जनवरी से 20 फरवरी तक मांस की दुकानों, मांसाहारी रेस्तरां और होटलों को बंद रखा जाएगा. बीबीएमपी ने अपने सार्वजनिक नोटिस में कहा कि येलहांका एयर फोर्स स्टेशन के 10 किलोमीटर के दायरे में मांसाहारी खाद्य पदार्थों को परोसने और बेचने पर प्रतिबंध रहेगा. एयरो इंडिया शो 13 से 17 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. बीबीएमपी की ओर से कहा गया है, ‘‘इस नोटिस के माध्यम से वायु सेना स्टेशन, येलहांका के 10 किलोमीटर के दायरे में 30 जनवरी से 20 फरवरी तक आम जनता और मांस स्टाल, मांसाहारी होटल और रेस्तरां के मालिकों को सभी मांस/मुर्गा/मछली की दुकानों को बंद रखने और मांसाहारी व्यंजन परोसने/बिक्री पर प्रतिबंध के लिए सूचित किया जाता है.''
इसमें कहा गया है कि इस नोटिस के किसी भी प्रकार के उल्लंघन पर बीबीएमपी अधिनियम-2020 और भारतीय विमान नियमावली, 1937 की नियम संख्या 91 के तहत सजा दी जा सकती है. बीबीएमपी के अधिकारियों के अनुसार, सार्वजनिक स्थानों पर फैले मांसाहार के कचरे पर बड़ी संख्या में पक्षी, विशेष रूप से चील मंडराती हैं, जिससे विमान हादसों की आशंका रहती है, इसलिए यह फैसला किया गया है.
‘एयरो इंडिया' के 14वें संस्करण को एशिया की सबसे बड़ी एयरोस्पेस प्रदर्शनी के रूप में पेश किया जा रहा है. अधिकारियों के अनुसार, कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 731 प्रतिभागी, 633 भारतीय और 98 विदेशी, पहले ही पंजीकरण करवा चुके हैं. एयरो इंडिया-2023' शो न केवल हवाई (एयरोस्पेस) क्षेत्र में देश की बढ़ती ताकत का दर्शाएगा बल्कि एक मजबूत और आत्मनिर्भर ‘नये भारत' के उदय की झलक भी दिखलाएगा.
ये भी पढ़ें-
- "कश्मीर में अचानक हटाई गई राहुल गांधी की सुरक्षा, 'भारत जोड़ो यात्रा' फिलहाल स्थगित..": कांग्रेस
- बिहार के आरा में आवारा कुत्ते ने 80 लोगों को काटा, एन्टी-रैबीज़ वैक्सीन देने के लिए जिला अस्पताल में लगाना पड़ा शिविर
- मोरबी पुल हादसा : चार्जशीट में ओरेवा का प्रमोटर जयसुख पटेल प्रमुख अभियुक्त, घटना के बाद से लापता