ममता के पास 4% वोट, क्या कर लेंगी : TMC प्रमुख के कांग्रेस बिना यूपीए वाले बयान पर बिफरे अधीर रंजन

कांग्रेस नेता अधीर रंजन  वौधरी इससे पहले भी ममता बनर्जी की आलोचना कर चुके हैं.

Advertisement
Read Time: 11 mins
नई दिल्‍ली:

लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury)ने  'कोई यूपीए नहीं है' संबंधी बयान के लिए तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर निशाना साधा है. गौरतलब है कि आम चुनाव 2024 के मद्देनजर, बीजेपी के सामने चुनौती पेश करने के लिए ममता इस समय विपक्ष को लामबंद करने में जुटी हैं और इस सिलसिले में उन्‍होंने हाल ही में मुंबई की यात्रा के दौरान एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना नेता संजय राउत व आदित्‍य ठाकरे से मुलाकात की थी. पवार से मुलाकात के बाद ही ममता ने यह पूछे जाने पर कि क्या वह चाहती हैं कि पवार कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के अध्यक्ष बनें, कहा था ‘‘अभी कोई यूपीए नहीं है.'' इस बयान पर तृणमूल प्रमुख को आड़े हाथ लेते हुए अधीर रंजन ने कहा, 'मोदीजी को खुश करने के लिए ममता यह सब काम कर रही हैं. 4 फीसदी उनके पास वोट बैंक है उस पर क्या कर लेंगी. '

कांग्रेस बिना UPA मतलब आत्मा बिना शरीर, ममता के 'कोई UPA नहीं' वाले बयान पर बोले सिब्बल

ममता  ने बुधवार को साफ कहा था कि वे 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में नए विपक्षी गठबंधन को देख रही हैं. वे इस समय राष्‍ट्रीय स्‍तर पर खुद को स्‍थापित करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साध रही हैं. उन्‍होंने कहा था कि  'यूपीए क्‍या है? कोई यूपीए नहीं है.', इसी बयान को लेकर बंगाल के कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने 'दीदी' पर निशाना साधा है. वैसे अधीर रंजन  इससे पहले भी ममता बनर्जी की आलोचना कर चुके हैं.

कांग्रेस के नेताओं के टीएमसी में शामिल होने पर टिप्‍पणी करते हुए अधीर रंजन ने कहा था 'TMC लालच दे रही है कि आप आओ राज्यसभा सीट पक्की है. उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह पीएम मोदी से मिलकर कांग्रेस को तोड़ने का काम कर रही हैं. मोदी भी चाहते हैं कांग्रेस मुक्त भारत और ममता बनर्जी भी यही सोच रखती हैं.  मोदी और दीदी के तेवर में काफी समानता दिख रही है. उन्होंने कहा था, 'जिस दिन से जब अभिषेक को ईडी ने बुलाया उसके बाद से कांग्रेस को गाली देने लगीं. ममता बनर्जी सिर्फ कांग्रेस को तोड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में सारा विपक्ष चलेगा. '

Advertisement
निलंबन पर तकरार, लोकसभा; राज्यसभा से विपक्ष का बहिष्कार

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Assembly Elections: अलगाववादियों से समझौता नहीं: BJP | NDTV India
Topics mentioned in this article