कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी लोकसभा से सस्पेंड, लगा मिसकन्डक्ट का आरोप

लोकसभा से निलंबन पर कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, ''प्रधानमंत्री ने हमारे जो मुख्य मुद्दे थे उन पर कोई जवाब नहीं दिया.''

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक निलंबित रहेंगे.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री पर हमला करने और मंत्रियों को परेशान करने के आरोप में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को आज सदन से निलंबित कर दिया गया. यह पहली बार था जब लोकसभा में कांग्रेस के नेता को निलंबन का आदेश मिला है. यह मामला विशेषाधिकार समिति को भेजा जाएगा.

लोकसभा से निलंबन पर कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, ''प्रधानमंत्री ने हमारे जो मुख्य मुद्दे थे उन पर कोई जवाब नहीं दिया.''

चौधरी ने प्रेस से कहा, ''सदन में पिछले तीन दिन से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही थी. हमारे देश के प्रधानमंत्री आज सदन में आए और हमारे जितने सवाल थे, जवाब देने की कोशिश की. हमारे मुख्य मुद्दे जो थे, उन पर जवाब अभी तक नहीं मिला.'' 

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को गुरुवार को लोकसभा से सस्पेंड कर दिया गया. उन पर लोकसभा में मिसकंडक्ट का आरोप लगा है. अधीर रंजन चौधरी का मामला प्रिविलेज कमेटी को सौंपा गया है. जब तक कमेटी की रिपोर्ट नहीं आती है तब तक उनको लोकसभा से निलंबित किया गया है.

लोकसभा में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक प्रस्ताव पेश किया कि, "इस सदन ने सदन और अध्यक्ष के अधिकार की घोर उपेक्षा करते हुए अधीर रंजन चौधरी के घोर, जानबूझकर और बार-बार किए गए कदाचार को गंभीरता से लिया है और निर्णय लिया है कि उनके कदाचार के मामले को कमेटी में भेजा जाए. सदन की विशेषाधिकार समिति को आगे की जांच करने और सदन को रिपोर्ट देने तक के लिए अधीर रंजन चौधरी को सदन से निलंबित किया जाना चाहिए.''

लोकसभा में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक ट्वीट में कहा- ''कांग्रेस के नेताओं में मूर्खतापूर्ण बातें करने में आपस में होड़ सी मची हुई है! कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में प्रधानमंत्री जी को लेकर जो टिप्पणी की है, वह बेहद निंदनीय और आपत्तिजनक है. उन्हें पूरे देश और सदन से माफी मांगनी चाहिए.''

Advertisement

अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने ANI से कहा, "डेरेक ओ'ब्रायन की निलंबन प्रक्रिया, लोकसभा में AAP सांसद (सुशील कुमार रिंकू) का निलंबन और अब कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन की प्रक्रिया..बीजेपी अपनी आवाज उठाने में I.N.D.I.A. के लिए बाधाएं पैदा कर रही है. लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे, हम आगे बढ़ेंगे और साथ मिलकर काम करेंगे. हम अपने अधिकारों और लोगों के मुद्दों के लिए आवाज उठाएंगे और अंत में हम जीतेंगे."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Abu Ghraib Torture Story: रूह कंपाने वाला Torture, 20 साल बाद हुआ इंसाफ! हुआ क्या था इराकी जेल में?