Adani ग्रुप गुजरात में बना रहा दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी पार्क, चेयरमैन गौतम अदाणी ने शेयर की तस्वीरें

अदाणी समूह के इस प्रोजेक्ट से भारत की ग्रीन एनर्जी क्षमता में इजाफा होने की उम्मीद है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें बड़े स्तर पर चल रहे प्रोजेक्ट के काम को देखा जा सकता है.
अहमदाबाद:

अदाणी ग्रुप गुजरात के रेगिस्तानी इलाके के कच्छ के रण में दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी पार्क बनाने जा रहा है. यह 726 वर्ग किमी में फैला हुआ होगा. अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने एक्स (पूर्व टि्वटर) पर एक  पोस्ट में लिखा है कि यह 2 करोड़ से ज्यादा घरों को बिजली देने के लिए 30 गीगावॉट पैदा करेगा.

गौतम अदाणी ने लिखा है, "हम दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी पार्क बनाने जा रहे हैं और हमें रिन्यूएबल एनर्जी में भारत की प्रभावशाली प्रगति में अहम भूमिका निभाने पर गर्व है. चुनौतियों से भरे रण रेगिस्तान में 726 वर्ग किमी में फैला यह प्रोजेक्ट अंतरिक्ष से भी दिखाई देता है. हम 2 करोड़ से अधिक घरों को बिजली देने के लिए 30 गीगावॉट का उत्पादन करेंगे."

साथ ही उन्होंने लिखा, "इसके अलावा सिर्फ 150 किलोमीटर दूर हमारी कर्मभूमि मुंद्रा में हम सौर और पवन ऊर्जा के लिए दुनिया के सबसे गहन और इंटीग्रेटेड रिन्यूएबल एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम बना रहे हैं. सस्टेनेबल एनर्जी की दिशा में भारत के सफर में यह एक पड़ाव साबित होगा, जिससे सौलर एलायंस तथा आत्मनिर्भर भारत पहल के प्रति हमारी प्रतिबद्धता जाहिर होगी."

गौतम अदाणी ने एक्स पोस्ट के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें बड़े स्तर पर प्रोजेक्ट के चल रहे काम को देखा जा सकता है.

अदाणी समूह के इस प्रोजेक्ट से भारत की ग्रीन एनर्जी क्षमता में इजाफा होने की उम्मीद है, इसके अलावा COP में जलवायु को लेकर की गई प्रतिज्ञाओं को पूरा करने में भी मदद मिलेगी

Advertisement

दिव्यांगों की मदद के लिए अदाणी फाउंडेशन की बड़ी पहल, रोजगार मेले का आयोजन कर 111 को दी नौकरी

भारत 2021 में आयोजित COP26 में एक महत्वाकांक्षी पांच-भाग वाली "पंचामृत" प्रतिज्ञा के लिए प्रतिबद्ध है. इनमें 500 गीगावॉट गैर-जीवाश्म बिजली क्षमता तक पहुंचना, रिन्यूएबल एनर्जी से सभी एनर्जी की जरूरतों का करीब आधा हिस्सा जनरेट करना और साल 2030 तक उत्सर्जन में 1 बिलियन टन की कटौती करना शामिल है.

दुनिया के रईसों की लिस्ट में 15वें नंबर पर पहुंचे गौतम अदाणी, एक दिन में $12 बिलियन बढ़ी दौलत

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article