"बीजेपी के पास 27 साल के शासन का कुछ बताने को नहीं, इसलिए.." : गोपाल इटालिया मामले पर AAP का पलटवार

गोपाल राय ने कहा, "गुजरात का चुनाव गुजरात के अंदर 27 साल में जो शिक्षा व्यवस्था जर्जर हुई, उस पर हो रहा है उसका वीडियो बीजेपी क्यों जारी नहीं करती?

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
गोपाल राय ने कहा, गोपाल इटालिया के वीडियो के आधार पर गुजरात का चुनाव नहीं हो रहा है
नई दिल्‍ली:

आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया (Gopal Italia)की वीडियो पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani)के बयान पर AAP की प्रतिक्रिया सामने आई है. AAP नेता और दिल्‍ली सरकार के मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai)ने कहा, "मुझे लगता है अभी और वीडियो उन्होंने काट कर रखे होंगे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पास 27 साल के शासनकाल में कुछ भी बताने को नहीं बचा है, रोजाना बस यही बताते हैं कि देखो गोपाल इटालिया का वीडियो आ गया. गोपाल इटालिया के वीडियो के आधार पर गुजरात का चुनाव नहीं हो रहा है."गोपाल राय ने कहा, "गुजरात का चुनाव गुजरात के अंदर 27 साल में जो शिक्षा व्यवस्था जर्जर हुई, उस पर हो रहा है उसका वीडियो बीजेपी क्यों जारी नहीं करती? बेरोजगारी के आलम का वीडियो जारी क्यों नहीं करती भाजपा? स्वास्‍थ्‍य का जो आलम है उस पर बीजेपी वीडियो जारी क्यों नहीं करती? जहरीली शराब से मरे हैं लोग और गोपाल इटालिया और पाटीदारों के वीडियो की बात करते हैं?" 

उन्‍होंने कहा कि बीजेपी उस समय नहीं बोल रही थी जब पाटीदारों नौजवानों की लाशें बिछा दी गई थीं. हजारों नौजवानों के ऊपर आज भी मुकदमे हैं माताओं की गोद खाली हो गई थी उस गुजरात में आज भी वह नफरत नहीं भुला पा रहे हैं. गुजरात का युवा आज खड़ा हो चुका है और बदलाव चाह रहा है. अगर इनको लगता है गोपाल इटालिया का वीडियो दिखाकर गुजरात में परिवर्तन की आंधी को रोक देंगे तो मुझे लगता है माननीय प्रधानमंत्री जी ने भी सरेंडर कर दिया है वरना वीडियो नहीं दिखाए जाते. गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी वाले आरोप लगा रहे हैं कि गोपाल इटालिया, प्रधानमंत्री की मां का अपमान कर रहे हैं. एजेंडा यह है ही नहीं, वह तो रोजाना यह बात कहते हैं. पूरे देश में 365 दिन भाजपाई पूरे देश का अपमान कर रहे हैं. बात वीडियो की नहीं है बात यह है कि मोदीजी ने भी सरेंडर कर दिया है. गोपाल इटालिया के वीडियो के आधार पर चुनाव लड़ने की नौबत आई है. इतने प्रधानमंत्री जी के दौरे, इतने अमित शाह के दौरे, इतना पैसा, कितना रुपया,  27 साल की सरकार और फिर भी गोपाल इटालिया का पोस्टर लिए घूम रहे हैं कि देखो इसके आधार पर हम को वोट दे दो, गोपाल इटालिया ने यह नहीं बोला होता तो हम को वोट नहीं मिलता. दिल्‍ली सरकार के मंत्री ने कहा कि  गुजरात परिवर्तन के मुहाने पर खड़ा है और परिवर्तन होगा. मोदी जी ने सारे खजाना खोल दिए लोग कह रहे हैं कि नहीं अब बदलाव चाहिए. 

गौरतलब है कि बीजेपी ने AAP नेता गोपाल इटालिया का प्रधानमंत्री की मां का कथित तौर पर उपहास उड़ाने वाला एक वीडियो सामने आने के बाद कहा कि राज्य के लोग इसके लिए आम आदमी पार्टी को सबक सिखाएंगे.केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने  इस मसले पर ‘आप' नेता अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए शुक्रवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘अगर आपको लगता है कि प्रधानमंत्री की मां को अपशब्द कहकर आपको गुजरात में राजनीतिक लोकप्रियता हासिल करने में मदद मिलेगी तो आप गलत हैं. इस गलती के लिए गुजरात और गुजराती लोग आगामी चुनावों में आपको सबक सिखा कर रहेंगे.''

Advertisement

* "'उनका एकमात्र अपराध... उन्होंने नरेंद्र मोदी को जन्म दिया' : AAP के वीडियो पर बरसीं स्मृति ईरानी
* पूर्वांचलियों को केजरीवाल सरकार का तोहफा : सरकारी खर्चे पर दिल्ली में 1100 जगहों पर होगी छठ पूजा

Advertisement

ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष ने कहा- वैज्ञानिक सर्वेक्षण से पता चले 'शिवलिंग' कितने साल पुराना

Advertisement
Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal ने Delhi की कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल | Law and Order | Delhi Elections
Topics mentioned in this article