AAP सांसद संजय सिंह ने ED के अधिकारियों को भेजा मानहानि का नोटिस

आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (Sanjay Singh) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा और कथित आबकारी घोटाले मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी जोगेन्दर को मानहानि का नोटिस भेजा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने ईडी के अधिकारियों को मानहानि का नोटिस भेजा है.
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (Sanjay Singh) ने आबकारी नीति मामले के आरोपपत्र में ‘फर्जी' तरीके से उनका नाम शामिल करने को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मानहानि (Criminal Defamation) का नोटिस भेजवाया है. संजय सिंह ने ED के डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा और कथित आबकारी घोटाले मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी जोगेन्दर को मानहानि का नोटिस भेजा है.

लीगल नोटिस में अधिकारियों को 48 घंटे के भीतर माफी नहीं मांगने पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. नोटिस में संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली आबकारी मामले में चार्जशीट में मेरा नाम झूठा डाला गया, जबकि किसी गवाह ने मेरा नाम ही नहीं लिया. सिंह ने कहा कि मुझे बदनाम करने लिए एक षड्यंत्र के तहत ईडी ने मेरा नाम अपनी कंप्लेंट में डाला है. संजय सिंह ने कहा कि मेरे खिलाफ कई गवाह और सुबूत तक नहीं हैं फिर भी मेरा नाम आबकारी मामले में डाल दिया. 

बता दें कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा था कि आबकारी नीति मामले के आरोप पत्र में ‘फर्जी' तरीके से उनका नाम शामिल करने को लेकर वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा करेंगे.बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं. इस मामले में दिल्ली के सीए अरविंद केजरीवाल तक से सीबीआई पूछताछ कर चुकी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: 'पहलगाम हमला, 5 की पड़ताल' में देखिए घाटी में अब कैसे हैं हालात? | Exclusive