"किसी भी हाल में पंजाब में शांति भंग नहीं होने देंगे" : अमृतपाल की गिरफ्तारी पर बोले संजय सिंह

आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने एक वीडियो जारी कर कहा, "पंजाब की 'आप' सरकार किसी भी हालत में पंजाब (Punjab) की शांति भंग नहीं होने देगी. राज्य के लोगों की सुरक्षा (Security) हमारे लिए सर्वोपरि है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
आप सांसद संजय सिंह ने अमृतपाल की गिरफ्तारी पर पंजाब सरकार की तारीफ की. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही उसे असम के डिब्रूगढ़ भेज दिया गया है. अमृतपाल की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पंजाब पुलिस और पंजाब की भगगवंत मान सरकार की तारीफ की है. आप सांसद संजय सिंह ने एक वीडियो जारी कर  कहा, "पंजाब की 'आप' सरकार किसी भी हालत में पंजाब की शांति भंग नहीं होने देगी. राज्य के लोगों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है. हमने दिखा दिया कि जरूरत पड़ने पर लोगों के लिए हम सख़्त से सख़्त कदम उठाने की भी हिम्मत रखते हैं. इसके साथ ही आप नेता संजय सिंह ने जनता से इस मामले को लेकर शांति बनाए रखने और भ्रामक खबरों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.

पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के संयुक्त अभियान में रविवार सुबह अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. अमृतपाल सिंह पिछले 36 दिनों से पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों को चकमा देता रहा और पंजाब- हरियाणा और दिल्ली में फरारी काटता रहा था. अमृतपाल को पकड़ने के लिए देशभर में नेपाल बॉर्डर (Nepal border) तक ऑपरेशन चलाए गए थे. हाल ही में अमृतपाल का सबसे खास साथी पप्पलप्रीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अमृतपाल सिंह लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा था.

अमृतपाल सिंह पर पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को कार्रवाई शुरू की थी और उसके सैकड़ों साथियों को गिरफ्तार किया था. लेकिन अमृतपाल सिंह अपने कुछ साथियों के साथ भागने में सफल रहा था.अमृतपाल सिंह ने सरेंडर करने से पहले कई ठिकाने बदले थे.वह 18  मार्च 2023 को अमृतसर से फरार हो गया था. 20  मार्च को कुरुक्षेत्र में देखा गया. इसके बाद 21  मार्च 2023 को अमृतपाल सिंह को दिल्ली के मधु विहार में देखा गया. 23 मार्च को अमृतपाल के लखीमपुर खीरी पहुंचने की खबर मिली. 23- 29 मार्च के बीच अमृतपाल सिंह लखीमपुर से जालंधर से होशियापुर पहुंचा था. इसके बाद पंजाबके अलग- अलग हिस्सों में जाता रहता था.

Advertisement

यह भी पढ़ें :

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Traffic Jam: Weekend पर श्रद्धालुओं का सैलाब, शहर के भीतर भी कई जगह भारी जाम
Topics mentioned in this article