MP: इन्दौर में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरने से 5 लोगो की मौत, 22 घायल

इन्दौर के महू के सिमरोल थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर  एक यात्री बस (Bus Accident) खाई में जा गिरी जसमे 5 यात्रियों की मौत हो गई और 22 लोग के घायल हो गये.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बस में तकरीबन 50 से 60 यात्री मौजूद थे. 
 इंदौर:

इन्दौर में महू के सिमरोल थाना क्षेत्र में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर (Bus Accident) खाई में जा गिरी जसमे 5 यात्रियों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गये. घायलों को आसपास के अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा गया है.  मौके पर बस में दबे यात्रियों को निकाले का कार्य चल रहा है. बताया जाता है कि बस इंदौर से खंडवा जा रही थी. हादसा (Accident) गुरुवार दोपहर सिमरोल थाना क्षेत्र के भैरव घाट पर हुआ. यहां इंदौर से खंडवा जा रही यात्रियों से भरी बस संतुलन खोने के बाद पलट गई में जा गिरी.

ग्रामीण आईजी राकेश गुप्ता ने 5 लोगो की मौत और 22 लोगो के घायल होने की पुष्टि की है.  बस में तकरीबन 50 से 60 यात्री मौजूद थे. जिसमें कुछ यात्रियों कि गंभीर घायल होने की जानकारी है. फिलहाल यात्रियों  को घाट से ऊपर लाने की कोशिश की जा रही है. घायलों को आसपास के अस्पताल भेजा जा रहा है.  

ये भी देखें :   'मजा नहीं आ रहा' लिखकर छोड़ी नौकरी! हर्ष गोयनका ने बताई 'सीरियस प्रॉब्लम'

महिला के लिए देवदूत बना जवान, मौत के मुंह से निकालकर ऐसे बचाई जान

 "स्कूटी से अपने आप गिरी महिला ने पीछे आ रहे बाइक सवार पर लगाया आरोप! वायरल हो रहा Video

देखें वीडियो- मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं दीपिका पादुकोण

Featured Video Of The Day
Codeine Cough Syrup Case: Akhilesh Yadav का 'K' हथियार, CM Yogi का पलटवार! | UP Politics
Topics mentioned in this article