महानगर मुंबई में शुक्रवार को एक चार मंजिला बिल्डिंग गिर गई
महानगर मुंबई में एक चार मंजिला बिल्डिंग गिरने की खबर है. इसके मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. जानकारी के अनुसार, बोरीवली वेस्ट इलाके के साईंबाबा नगर में यह बिल्डिंग गिरी है. अधिकारियों के अनुसार, पुरानी और जीर्ण-शीर्ण अवस्था में होने के चलते बिल्डिंग को खाली करा लिया गया था. फायरब्रिगेड ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उनका अमला मौके पर मौजूद है और यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि कहीं कोई व्यक्ति मलबे में नहीं फंसा हुआ है.
दमकल की आठ गाड़ियां, दो बचाव वैन और तीन एंबुलेंस पहले से ही मौके पर मौजूद हैं. घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
* दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर CBI की रेड
* VIDEO: MP के राज्यपाल ने शासकीय कार्यक्रम में मंच से लगवाया जय श्री राम का नारा, उठे सवाल
* 13 राज्यों में बिजली संकट गहराया, बकाया बिलों की वजह से तमिलनाडु, महाराष्ट्र पर की गई कार्रवाई
मुंबई में जन्माष्टमी की धूम, दादर में फूटी पहली मटकी