Modi Ke Naye Mantri: NDA सरकार 3.0 के तहत मोदी मंत्रिमंडल के 30 मंत्री आज लेंगे शपथ : सूत्र

पीएम नरेंद्र मोदी भारत के इतिहास में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले दूसरे व्यक्ति होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

गठबंधन की मजबूरियां एनडीए सरकार (NDA Government) के नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 3.0 मंत्रिमंडल की संरचना को आकार देंगी, जिसमें बहुत कम मंत्री एक से अधिक विभाग संभालेंगे. सूत्रों ने NDTV को यह जानकारी दी है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. हालांकि उनके साथ पूरा मंत्रिमंडल शपथ नहीं लेगा, लेकिन करीब 30 मंत्री शपथ लेंगे. पूरे मंत्रिमंडल में 78 से 81 तक मंत्रियों की संख्या होने की उम्मीद है. सूत्रों ने एनडीटीवी को यह जानकारी दी है.

प्रदेशसंभावित मंत्री
बिहारजीतनराम मांझी (हम)    
ललन सिंह (जदयू)
सुनील कुमार (जदयू)
कौशलेंद्र कुमार (जदयू)
रामनाथ ठाकुर (जदयू)
संजय झा (जदयू)
राजीव प्रताप रूडी (बीजेपी)
संजय जायसवाल (बीजेपी)
नित्यानंद राय (बीजेपी)
चिराग पासवान (एलजेपी) 

प्रदेशसंभावित मंत्री
उत्तर प्रदेश

राजनाथ सिंह (बीजेपी)
अनुप्रिया पटेल(मिर्ज़ापुर से अपना दल प्रमुख)
जयंत चौधरी (राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख)
जितिन प्रसाद (बीजेपी)

कर्नाटकएचडी कुमारस्वामी ( JDS)
प्रह्लाद जोशी (BJP)
बसवराज बोम्मई (BJP)
गोविंद करजोल (BJP)
पीसी मोहन (BJP)
महाराष्ट्रप्रतापराव जाधव(बीजेपी) 
नितिन गडकरी (बीजेपी)
पीयूष गोयल (बीजेपी)
मध्य प्रदेशज्योतिरादित्य सिंधिया (बीजेपी)
शिवराज सिंह चौहान (बीजेपी)
तेलंगानाकिशन रेड्डी (बीजेपी)
एटाला राजेंदर (बीजेपी)
डीके अरुणा (बीजेपी)
डी अरविंद (बीजेपी)
बंडी संजय (बीजेपी)
ओडिशाधर्मेंद्र प्रधान (बीजेपी)
मनमोहन सामल (बीजेपी)
राजस्थानगजेंद्र सिंह शेखावत (बीजेपी)
दुष्यंत सिंह (बीजेपी)
केरलसुरेश गोपी (बीजेपी)
बंगालशांतुनु ठाकुर (बीजेपी)
आंध्र प्रदेशदग्गुबती पुरंदेश्वरी (बीजेपी
किंजरापु राम मोहन नायडू (टीडीपी)
जम्मूजीतेंद्र सिंह (बीजेपी) 
जुगल किशोर शर्मा (बीजेपी)
असम पूर्वोत्तरसर्बानंद सोनोवाल (बीजेपी)
बिजुली कलिता मेधी (बीजेपी)
किरेन रिजिजू (बीजेपी)
बिप्लब देव (बीजेपी)

प्रधानमंत्री मोदी के बाद सरकार के शीर्ष मंत्री शपथ लेंगे, जिनमें गृह, रक्षा, वित्त और विदेश मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभालने वाले मंत्री भी शामिल होंगे. यह सभी मंत्रालय भाजपा के पास ही रहेंगे. जिन अन्य लोगों के शपथ लेने की संभावना है, उनमें वे लोग शामिल होंगे जिन्हें इस्पात, नागरिक उड्डयन और कोयला जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के मंत्रालय सौंपे गए हैं.

शपथ ग्रहण समारोह का आधिकारिक समय शाम 7.15 से 8 बजे है, यानी यह 45 मिनट तक चलेगा. शपथ लेने वाले मंत्रियों को आज सुबह से ही सरकार की ओर से फोन आने की उम्मीद है.

बीजेपी 10 साल में पहली बार अपने दम पर बहुमत हासिल करने से चूक गई है और इसका सीधा असर शपथ ग्रहण समारोह और मंत्रिमंडल की बनावट पर भी दिखेगा. सहयोगी दल, खास तौर पर चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड एक से अधिक मंत्री पद के लिए दबाव बना रहे हैं. अन्य दलों को भी मंत्रिमंडल में शामिल करने की जरूरत होगी.

बीजेपी और प्रधानमंत्री मंत्रियों की संख्या कम करने की योजना बना रहे थे, लेकिन सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट के तीसरे चरण में बहुत कम सदस्य एक से अधिक विभाग संभालेंगे.

Advertisement

शपथ लेने वाले नेताओं में बीजेपी के अलावा एनडीए के सहयोगी दलों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. इनमें से कुछ को अहम मंत्रालय मिलने की संभावना है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टीडीपी को चार और जेडीयू को दो मंत्री पद मिलने की संभावना है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि क्या वे सभी आज शपथ ग्रहण करेंगे.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War News: रूस का यूक्रेन पर करारा प्रहार! पहली बार दागी ICBM