भारत में पिछले 24 घंटे में 27,176 नए COVID-19 केस आए जो कि कल के मुकाबले लगभग 7 प्रतिशत ज़्यादा हैं. वैसे देश में पिछले 4 दिनों से लगातार कोरोना के मामले 30 हजार से कम आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27,176 नए मामले सामने आए. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,51,087 है. रिकवरी रेट फिलहाल 97.62% बनी हुई है. पिछले 24 घंटे में 38,012 मरीज कोरोना से ठीक हुए. अब तक कुल 3,25,22,171 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वीकली पोजिटिविटी रेट 2.00% है जो कि पिछले 82 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.69 प्रतिशत है जो कि पिछले 16 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. अब तक कुल 75.89 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.
अमेरिका में भारत जैसी चाल दिखा रहा कोरोना का डेल्टा वायरस
बता दें कि अमेरिका में कोरोना के खतरनाक औरबेहद संक्रामक डेल्टा वायरस से आई मौजूदा लहर जल्द ही पीक पर पहुंच सकती है और फिर इसमें गिरावट का रुख देखने को मिल सकता है. मगर विशेषज्ञों ने चेताया है कि लापरवाही औऱ ढिलाई का आलम यही रहा तो ये वायरस हमारी जिंदगी का हिस्सा बन जाएगा और इसे खत्म करने में कई साल लग जाएंगे.अमेरिका में सोमवार को कोरोना के दैनिक मामलों का साप्ताहिक औसत 1,72,000 रहा, जो इस लहर का सबसे ऊंचा स्तर था. भारत (India)में हालांकि कोरोना का मौजूदा ग्राफ 35-40 हजार रोजाना के मामलों तक रह गया है. हालांकि वायरस की बढ़ोतरी की दर नीचे आ रही हैं और ज्यादातर राज्यों में केस कम हो रहे हैं. कोविड ऐक्ट नाउ ट्रैकर ने डेल्टा के इस खतरनाक ट्रेंड को लेकर पूरी तस्वीर जारी की है.हालांकि अमेरिका में अभी भी रोजाना औसतन 1800 लोग वायरस की चपेट में आने से मारे जा रहे हैं. जबकि एक लाख से अधिक मरीज अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं.
दिल्ली में लगातार सातवें दिन कोरोना से एक भी मौत नहीं
देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरससंक्रमण के 38 नए मामले सामने आए. मंगलवार को लगातार सातवें दिन इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से किसी भी मरीज की जान नहीं गई, जिसके चलते मृतक संख्या 25,083 पर स्थिर है. राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 0.05 फीसदी है जबकि सक्रीय मरीजों की संख्या 400 हो गई है. यहां कोरोना से रिकवरी रेट 98.22 फीसदी है. लगातार सातवें दिन दिल्ली में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई.