यमुना नदी के उफनते जलस्तर के कारण दिल्ली के कई निचले इलाकों में पानी भरा ट्रेन से दिल्ली में दाखिल होते हुए उफनती यमुना का रौद्र रूप हर किसी को डरा देगा ISBT फ्लाईओवर से भी दिल्ली में नीचे देखने पर बस पानी ही पानी नजर आ रहा है